बेदम पिटाई से युवक की मौत, एक आरोपी गिरफ्तार

Youth dies due to brutal beating, one accused arrested
बेदम पिटाई से युवक की मौत, एक आरोपी गिरफ्तार
बेदम पिटाई से युवक की मौत, एक आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत आईटीआई के पास स्थित एक बसोर बस्ती में 4 आरोपियों ने मिलकर 35 वर्षीय एक युवक अच्छे लाल बसोर की लात घूंसों से इस कदर पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस सिलसिले में एक आरोपी दीपक बसोर को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि 3 अन्य आरोपी सुलखान बसोर, कुट्टी बसोर और दीपू बसोर फरार हो गए। मृतक के 6 छोटे-छोटे बच्चे हैं।
पत्नी को मिला बेहोशी की हालत 
35 वर्षीय मृतक  अच्छे लाल बसोर पिता छोटेलाल की पत्नी रानी ने पुलिस को बताया कि शाम साढ़े 5 बजे के करीब उसी के घर के सामने अजय बसोर और दीपक बसोर आपस में झगड़ा कर रहे थे। शोर शराबा सुनकर वह और उसका पति घर से बाहर आ गए। रानी के मुताबिक थोड़ी देर में वह घर के अंदर चली गई। इसी बीच एक लड़के ने आकर बताया कि बस्ती के अंदर पान की दुकान के पास दीपक बसोर,सुलखान बसोर, कुट्टी बसोर और दीपू बसोर उसके पति अच्छे लाल के साथ मारपीट कर रहे हैं। पत्नी जब मौके पर पहुंची तो उसका पति बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा था। वह उसे लेकर  कोलगवां थाने पहुंची। पुलिस अच्छेलाल को जिला अस्पताल ले गई। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 

Created On :   23 Feb 2021 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story