रेत से भरे हाइवा की टक्कर से युवक की मौत

-आक्रोशित भीड़ ने गाड़ी में की तोडफ़ोड़, आग लगाने का किया प्रयास रेत से भरे हाइवा की टक्कर से युवक की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र स्थित िपंक िसटी कजरवारा में गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे बाइक सवार युवक को रेत से भरे डम्पर चालक ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक उलछकर नीचे िगरा जिसके िसर से डम्पर के पहिए गुजर गए और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद डम्पर छोड़कर चालक भाग िनकला, लेकिन क्षेत्रीय लोग भड़क उठे और हाइवा में जमकर तोडफ़ोड़ की गई। कुछ लोग डम्पर में आग लगाने का प्रयास करने लगे, लेकिन इसी बीच डायल-100 से पुलिस कर्मी पहुँच गए। लेकिन भीड़ बेकाबू हो चुकी थी, िजसके कारण िमनी वज्र के साथ कई थानों का फोर्स तत्काल मौके पर पहुँचाया गया। करीब दो घंटे की गहमागहमी के बाद मामला शांत हुआ और पुलिस ने क्रेन के जरिए डम्पर को उठाकर थाने लाकर जब्त किया। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी डम्पर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
गोराबाजार थाना पदस्थ एसआई अकबाल बहादुर िसंह ने बताया िक अम्बेडकर नगर िबलहरी िनवासी अमन मारवे 20 वर्षीय के पिता आनंद मारवे पिंक िसटी स्थित राजुल वाटिका में मजदूरी का काम करते हैं। गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे अमन बाइक से िपता को ऑफिस से घर लेने जा रहा था, तभी िपंक िसटी कजरवारा मेन रोड पर सामने की तरफ से आ रहे डम्पर क्रमांक एमपी 04 एचई-7779 के चालक ने अमन की बाइक में साइड से टक्कर मार दी, जिसके कारण वह उछलकर िगरा और डम्पर के पिछले पहिए उसके सिर से गुजर गए िजससे उसकी मौत हो गई।
डायल-100 से पीएम के लिए पहुँचाया गया शव
घटना के बाद आक्रोशित लोग काबू में नहीं आ रहे थे। भीड़ के कारण एम्बुलेंस भी मौके तक नहीं पहुँच पा रही थी। इसलिए पुलिस ने डायल-100 से अमन के शव को पीएम के लिए मेडिकल पहुँचाया।
इकलौते बेटे की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
अमन की मौत की खबर लगते ही उसके िपता आनंद और बहनें दौड़कर मौके पर पहुँचीं। अमन का क्षतविक्षत शव देखकर पूरा परिवार बेसुध हो गया। मोहल्ले वालों ने बताया िक अमन अपने परिवार का इकलौता बेटा था, उसकी दो बहनें हैं। बड़ी बहन की शादी हाल ही में तय हुई थी, लेकिन करीब दो माह पूर्व अमन के दादा का िनधन होने के कारण बहन की शादी टल गई थी। जिसके कारण उसके परिजन परेशान थे। लेकिन अब इकलौते बेटे की मौत से उसके परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है।
प्रतिबंध के बावजूद कॉलोनी में घुस रहे भारी वाहन
घटना की जानकारी लगने पर पूर्व केंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चौकसे चिंटू, सौरभ गौतम, राहुल रजक समेत अन्य कांग्रेस नेता मौके पर पहुँच गए। श्री चौकसे ने आरोप लगाया िक कजरवारा बड़ा रहवासी एरिया है, लेकिन यहाँ कई नई कॉलोनियों का िनर्माण कार्य चल रहा है, िजसके कारण सुबह से शाम नो-एंट्री लागू होने के बावजूद रेत और अन्य तरह के भारी वाहन सुबह से रात तक आते-जाते रहते हैं। श्री चौकसे का आरोप है िक पुलिस की मिलीभगत से भारी वाहनों को रहवासी एरिया में प्रतिबंध के बावजूद घुसने मिल रहा है। जिसके कारण सड़कें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं, इसी वजह से आए िदन सड़क दुर्घटनाएँ होती रहती हैं।

Created On :   3 Feb 2022 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story