नहर में डूबने से युवक की मौत 

Youth dies due to drowning in canal
नहर में डूबने से युवक की मौत 
सतना नहर में डूबने से युवक की मौत 

डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत पुरवा नहर में डूबने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि लखन कुमार सचदेव पुत्र दिलीप कुमार 26 वर्ष निवासी पुरस्वानी मोहल्ला सिंधी कैम्प को सोमवार दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे उसके मामा जग्गी ने पुराने राज्य परिवहन डिपो के पास घूमते देखकर घर छोड़ दिया और फिर बस स्टैंड के पास संचालित कपड़े की दुकान में आ गया। युवक के पिता भी वहीं पर दुकान चलाते हैं। तकरीबन 4 बजे थाने से फोन कर नहर में लाश मिलने की सूचना दी गई तो पिता और मामा ने मौके पर जाकर शिनाख्त कर ली। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि लखन घर से कब निकला और नहर तक कैसे पहुंचा। स्थानीय गोताखोरों के मुताबिक करीब साढ़े 3 बजे नहर के पानी में युवक को बहते देखकर बाहर निकाला तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। मौके पर गए एसआई सोमेन्दु दत्ता ने मर्ग पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराया।
 

Created On :   17 May 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story