खेत में करंट लगने से युवक की मौत 

Youth dies due to electric shock in the field
खेत में करंट लगने से युवक की मौत 
खेत में करंट लगने से युवक की मौत 

डिजिटल डेस्क  सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत हदबदपुर-लालपुर गांव में करंट लगने से युवक की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र डोहर पुत्र रामसिया उर्फ कताहुर 25 वर्ष ने गांव के ही धीरेन्द्र सिंह का खेत अधियां पर लेकर गेहूं बोया था। शुक्रवार सुबह फसल में पानी लगाने के लिए पाइप बिछा रहा था। इसी दौरान बगल के खेत की मेड़ पर लगी कटीली तार में करंट उतर आया, जिसके सम्पर्क में आने से जितेन्द्र बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह खबर जैसे परिजनों को मिली तो सभी लोग मौके पर पहुंच गए तो वहां चौकी प्रभारी डीडी खान भी मातहत अमले को लेकर लालपुर चले गए। पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित और शोकाकुल परिजनों को समझाइश देकर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो मर्ग कायम कर जांच में जुट गए।

Created On :   8 Feb 2020 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story