- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सेल्फी लेते समय वाटर फाल में गिरा...
सेल्फी लेते समय वाटर फाल में गिरा युवक - गोताखोर और पुलिस टीम मौके पर

डिजिटल डेस्क सतना। उचेहरा थाना क्षेत्र की परसमनिया चौकी अंतर्गत राजाबाबा वाटर फाल में सेल्फी लेते समय एक युवक डूब गया,जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने गोताखोरों के साथ डेरा डाल दिया है। टीआई केके शर्मा ने बताया कि कोलगवां थाना क्षेत्र के उतैली निवासी घनश्याम उर्फ शिवम द्विवेदी 19 वर्ष पुत्र सच्चिदानंद द्विवेदी अपने दोस्त राहुल और वैभव के साथ सोमवार दोपहर को राजाबाबा वाटर फाल घूमने पहुंचे थे। इस दौरान युवक मोबाइल से सेल्फी लेने के लिए घाट के किनारे पर पहुंच गया, जहां अचानक सुंतलन बिगडऩे से वह गहरे पानी में गिर गया। यह घटना होते ही साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया मगर नाकाम रहे। तब उन्होंने डायल 100 पर सूचित किया तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके अलावा जिला मुख्यालय से एसडीईआरएफ की टुकड़ी को भी बुला लिया गया,उधर युवक के परिजनों को भी पुलिस के द्वारा सूचित कर दिया गया।
अंधेरा होने पर तलाश रोकी
घने जंगल के बीच स्थित वाटर फाल में युवक की तलाश के दौरान बहाव तेज होने से गोताखोरों को काफी दिक्कत हो रही थी। लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद भी घनश्याम का पता नहीं चला,इस बीच अंधेरा भी हो चुका था ऐसे में खतरे को देखते हुए सर्चिंग रोक दी गई। अब मंगलवार सुबह नए सिरे से तलाश प्रारंभ की जाएगी।
उधर कुएं में डूबने से एक की मौत
रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत जमुनिहाई गांव में एक युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि प्रभाकर सिंह पुत्र रमेश सिंह 21 वर्ष अपने दो दोस्तों के साथ गांव के बाहर बने कुएं पर नहाने गया था,जहां पानी में उतरने के कुछ देर बाद वह डूब गया। जबकि उसके साथी बाहर निकल आए । काफी देर तक युवक का पता नहीं चलने पर परिजनों ने तलाश शुरु कर दी। इसी बीच साथियों से कुएं में नहाने की बात ज्ञात होने पर कांटा डालकर सर्चिंग की गई तो युवक की लाश मिल गई। तब पुलिस ने मर्ग पंचनामा करते हुए लाश का पोस्टमार्टम कराया।
Created On :   1 Sept 2020 6:40 PM IST