- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेलवे ट्रैक पर जख्मी हालत में मिले...
रेलवे ट्रैक पर जख्मी हालत में मिले युवक की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गुलौआ रेलवे फाटक के समीप रेलवे ट्रैक पर बुधवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में 31 वर्षीय विवेक प्रीत नाम का युवक जख्मी हालत में पड़ा मिला। विवेक कछपुरा िब्रज के समीप गणेश मंडपम से लगी कॉलोनी में रहता था, जिसके घायल पड़े होने की सूचना पर लार्डगंज पुलिस के साथ परिजन भी मौके पर पहुँचे। गंभीर दशा में विवेक को एम्बुलेंस से एक िनजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर िदया गया। घटनास्थल जीआरपी का क्षेत्र था, लिहाजा देर रात जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा स्टाफ के साथ पहुँचे और घटनास्थल का िनरीक्षण किया। गुरुवार की सुबह पीएम के बाद जीआरपी का कहना है िक िववेक की मौत किसी ट्रेन से टकराने के कारण हुई है लेकिन मृतक के िपता पत्रकार िदनेश प्रीत का कहना है कि उनके बेटे की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है और पुलिस को गुमराह करने के लिए उनके बेटे को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। लिहाजा उनके बेटे की मौत की गंभीरता से जाँच होनी चाहिए। हालाँकि जीआरपी ने भी मामले को संदेहास्पद मानते हुए हत्या और हादसा दोनों पहलुओं पर जाँच शुरू कर दी है।
7.30 बजे घर से निकला
दिनेश प्रीत के अनुसार विवेक उनका छोटा बेटा था जो बुधवार की रात करीब साढ़े 7 बजे घर से बाइक लेकर िनकला था लेकिन रात साढ़े 10 बजे तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उन्होंने िववेक का मोबाइल लगाया पर फोन नहीं उठा। इसी बीच जीआरपी कर्मी ने िववेक का मोबाइल उठाया और हादसे की जानकारी दी। इसके बाद वह अपने परिजनों के साथ अस्पताल पहुँचे थे लेकिन वहाँ बेटा मृत हालत में मिला। िववेक के सिर, पैर के घुटनों में चोटें थीं और शरीर के कई अंगों की हड्डियाँ टूटी हुई थीं।
2 किमी दूर मिली बाइक
रेल पुलिस का कहना है िक ट्रेन से टकराने के बाद लोको पायलट की सूचना पर स्टाफ मौके पर पहुँचा था। विवेक की बाइक घटनास्थल से करीब दो किमी दूर गुलौआ चौक के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली। रेल पुलिस विवेक के मोबाइल की कॉल डिटेल और अन्य जानकारियों के लिए साइबर सेल से मदद ले रही है।
इनका कहना है-
मृतक के शरीर पर चोटों के निशान हैं। अब तक की गई छानबीन में विवेक की ट्रेन से टकराने की वजह से मौत होना प्रतीत हो रहा है। लिहाजा मर्ग कायम कर िवस्तृत छानबीन की जा रही है।
-सुनील नेमा, टीआई जीआरपी
Created On :   9 Dec 2021 10:47 PM IST