- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- डीजल चोरी के संदेह पर पिटाई से घायल...
डीजल चोरी के संदेह पर पिटाई से घायल युवक की मौत, न्यायिक जांच के आदेश - हत्या का अपराध दर्ज, 3 आरोपी गिरफ्तार

सतना। रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के छिबौरा मोड़ पर ट्रक से डीजल चोरी के संदेह पर बेदम पिटाई से घायल युवक की मौत की घटना पर पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक के आग्रह पर जिला न्यायालय ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। सनसनीखेज घटना सामने आते ही एडिशनल एसपी सुरेन्द्र जैन मौके पर पहुंच गए, तो क्षेत्र के हालातों से परिचित और पूर्व में रामपुर की कमान संभाल चुके उचेहरा टीआई राजेन्द्र मिश्रा को दलबल के साथ मनकहरी भेजा गया है।
क्या है मामला —-
एसपी धर्मवीर सिंह के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब साढ़ेे 3 बजे एक ट्रक ड्राइवर ने मनकहरी चौकी में फोन कर बताया कि छिबौरा मोड़ पर डीजल चोरी के संदेह में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है, यह खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर गई तो युवक बुरी हालत में मिला, उसके हाथ रस्सी से बंधे हुए थे। उसकी स्थिति को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने फैक्ट्री से एम्बुलेंस बुलाई और फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर ले गए। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। इस बीच थोड़ी देर के लिए होश आने पर युवक ने अपना नाम जीतेन्द्र केवट पुत्र रामकरण केवट 20 वर्ष, (निवासी कृपालपुर थाना कोलगवां) बताते हुए पेट में तेज असहनीय दर्द होने की बात कही। लगभग 4 बजे जीतेन्द्र को सतना लाया गया, मगर कुछ देर तक चले इलाज के बाद उसकी सांसें थम गईं, लिहाजा शव को मरचुरी में रखते हुए परिजनों की तलाश शुरू की गई और पता चलते ही उन्हें खबर कर दी गई। सूचना मिलने पर अस्पताल आए परिजनों ने हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग शुरू कर दी। समझाइश के बावजूद घर वाले और रिश्तेदार टस से मस नहीं हुए।
न्यायिक दंडाधिकारी ने लिए बयान —-
अंतत: पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने न्यायालय को पत्र लिखकर जांच अधिकारी नियुक्त करने का आग्रह किया, जिस पर कोर्ट ने न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं सिविल कोर्ट रजिस्टार पार्थ शंकर मिश्र को जांच सौंप दी, तब श्री मिश्र ने दोपहर करीब 4 बजे अस्पताल जाकर पुलिस अधिकारियों और मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कराए तो वहीं पुलिस ने मृतक जीतेन्द्र के पिता रामकरण केवट के लिखित आवेदन पर त्वरित जांच करते हुए सूचना देने वाले ड्राइवर उमेश विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने महुरछ निवासी नीलेश पटेल और बुद्धसेन पटेल समेत अन्य के साथ मिलकर युवक की पिटाई करने का खुलासा किया, लिहाजा उक्त आरोपियों को भी गिरफ्तार करते हुए आईपीसी की धारा 302, 342 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया। अन्य आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू कर दी गई है।
पैनल से कराया पोस्टमार्टम —-
एफआईआर के बाद पुलिस के आग्रह पर सिविल
सर्जन डॉ. रेखा त्रिपाठी ने जिला अस्पताल के एमडी मेडिसिन डॉ. मनोज शुक्ला, सर्जन डॉ. एमएम पांडेय और मेडिकल ऑफीसर डॉ. आनंद मिश्रा का पैनल बना दिया, जिनके द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी श्री मिश्र की मौजूदगी में युवक के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई।
इनका कहना है —-
डीजल चोरी के संदेह पर पिटाई के कारण युवक की मौत पर उसके परिजनों की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की विवेचना में जो भी अन्य आरोपी होंगे उनके खिलाफ भी नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए विशेष अनुरोध पर न्यायिक जांच भी आदेशित हुई है।
धर्मवीर सिंह, एसपी
Created On :   28 July 2021 5:31 PM IST