बहन के गायब होने के संदेह पर किया युवक का अपहरण - सिहोरा क्षेत्र में घटना से मचा हड़कम्प, अंतत: पकड़े गए अपहर्ता 

Youth kidnapped on suspicion of missing sister - kidnappers caught
बहन के गायब होने के संदेह पर किया युवक का अपहरण - सिहोरा क्षेत्र में घटना से मचा हड़कम्प, अंतत: पकड़े गए अपहर्ता 
बहन के गायब होने के संदेह पर किया युवक का अपहरण - सिहोरा क्षेत्र में घटना से मचा हड़कम्प, अंतत: पकड़े गए अपहर्ता 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिहोरा थाना क्षेत्र के मैना कुआँ वार्ड में शुक्रवार की रात कार सवारों ने एक 35 वर्षीय युवक दीपक पटैल को अगवा किया और उसे जबरन अपनी कार में बैठाकर ले गए। यह खबर फैलते ही हर तरफ हड़कम्प मच गया। जानकारी लगते ही पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की और चंद घंटों में ही कार सवार अपहर्ताओं को दबोच लिया। जाँच में पता चला कि आरोपियों में से एक की बहन कहीं चली गई है उसके गायब होने में दीपक का हाथ होने का संदेह जताते हुए उसका अपहरण किया गया था। पुलिस के अनुसार बीती रात 11 बजे के करीब मैना कुआँ वार्ड निवासी स्वराज पटेल ने थाने में सूचना देकर बताया िक वह अपने कुछ साथियों के साथ मोहल्ले में खड़ा था। कुछ दूरी पर उसका चचेरा भाई दीपक पटैल उम्र 35 वर्ष खड़ा था। उसी दौरान एक नीले रंग की बिना नंबर की बलेनो कार आकर रुकी और उसमें नमन चौबे, अनुपम चौबे, तनिष्क चौबे और विक्की पटले सवार थे। चारों कार से उतरे और दीपक से कहा कि उनकी बहन को भगाने में दीपक का हाथ है और फिर उसे जबरन कार में बैठाकर ले गये हैं। सूचना पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर अपहर्ताओं की पतासाजी के लिए घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस टीम को उक्त कार खुड़ावल स्थित गैस एजेंसी के पास खड़ी होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की तो कार सवार 4 युवक तनिष्क चौबे, अनुपम चौबे, नमन चौबे व विक्की उर्फ कृष्णकुमार पटैल पुलिस को देखकर भागे, वहीं डरा सहमा युवक दीपक पटैल  कार में ही बैठा हुआ था। पुलिस ने सभी को पकड़ा और थाने में लाकर पूछताछ की गई। जाँच उपरांत पुलिस ने अपहर्ताओं की गिरफ्तारी कर अपहृत युवक दीपक पटैल को उसके परिजनों के सुर्पुद किया।  
       
 

Created On :   27 Jun 2021 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story