- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- टिकुरिया टोला में चाकू से वार कर...
टिकुरिया टोला में चाकू से वार कर युवक की हत्या

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत टिकुरिया टोला में चाकू से वार कर देर रात युवक की हत्या कर दी गई। घटना की खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस प्रकरण को पंजीबद्ध कर हत्या के आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टिकुरिया टोला गली नंबर-4 डिलौरा रोड निवासी शिवांक गुप्ता उर्फ गोलू पिता गिरजा प्रसाद (19) अपने साथी आकाश जायसवाल (21) निवासी टिकुरिया टोला के साथ रविवार की दरमियानी रात तकरीबन साढ़े 10 बजे बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था।
पहले से घात लगाकर बैठे थे हमलावर
जैसे ही शिवांक टिकुरिया टोला स्थित बिजली विभाग के ऑफिस के पास पुलिया में पहुंचा वहां आरोपी मुकेश सिंह के साथ आधा दर्जन अन्य लोग पहले से घात लगाकर बैठे थे। इन लोगों ने उसे घेर लिया। इसी बीच आरोपी मुकेश सिंह ने चाकू निकालकर शिवांक के सीने और पेट में दनादन 5-6 वार कर दिया और सभी लोग वहां से भाग निकले। इस बीच शिवांक का साथी आकाश भागतेे-भागते शिवांक के घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। घर के लोग फौरन घटनास्थल पहुंचकर शिवांक को लेकर जिला अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत की खबर लगते ही जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने देर रात आरोपी मुकेश और विकास को कटनी से गिरफ्तार कर लिया है।
Created On :   23 Aug 2021 2:49 PM IST