- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डेयरी के सामने बैठकर गाली-गलौज करने...
डेयरी के सामने बैठकर गाली-गलौज करने से मना करने पर युवक की हत्या
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में बावली तिराहे के पास एक डेयरी के सामने बैैठकर अभद्रता व गाली- गलौज करने से मना करने पर बदमाशों ने डेयरी संचालित करने वाले 32 वर्षीय युवक पर चाकू व लाठी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल रवाना किया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात मनोज पटैल निवासी वेलकम कॉलोनी पटैल नगर महाराजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दूध की डेयरी में काम एवं ड्राइवरी करता है। उसकी माँ सुशीला पटैल व भाई मनीष पटैल बावली तिराहे के पास प्रदीप डेयरी के नाम से डेयरी चलाते हैं। बीती रात साहिल पटैल व समीर श्रीवास डेयरी के सामने बैठकर गाली-गलौज कर रहे थे। उसकी माँ ने उन्हें वहाँ से जाने के लिए कहा तो उन्होंने गाली-गलौज की और डेयरी के अंदर घुसकर भाई मनीष पटैल पर चाकू व डंडे से हमला कर दिया। घायलावस्था में मनीष जान बचाकर भागा और कुछ दूरी पर जाकर गिर गया। उसे घायलावस्था में इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल लेकर पहुँचे तो वहाँ से उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई के बयान के आधार पर पुलिस ने साहिल पटैल व समीर श्रीवास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। घटना की जानकारी लगने पर एसपी सिद्धार्थ बहुुगुणा के निर्देश पर गठित की गई पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर िलया। शनिवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। वहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।
माँ के सामने बेेटे पर किया हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने पहले मृतक मनीष पटैल की माँ से गाली-गलौज कर अभद्रता की, जिसका मृतक ने विरोध किया तो आरोपी दुकान के अंदर घुसकर दादागिरी करने लगे। इसी बीच आरोपियों में से एक ने झाड़ू के डंडे व दूसरे ने चाकू से हमला कर मनीष को घायल कर दिया था।
दोबारा पहुँचकर भाई को धमकाया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना की जानकारी लगने पर मृतक का भाई मनोज तत्काल ही डेयरी पहुँचा, तो वहाँ उसे घायल भाई का कुछ पता नहीं चला। इस बीच हमलावर दोबारा लौटकर आए और उसकी थप्पड़ों से पिटाई कर धमकी दी कि दुबारा दुकान खोली तो अंजाम बुरा होगा।
Created On :   8 Oct 2022 7:40 PM IST