छह साल से लापता युवक, दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

Youth missing for six years, case of murder registered against friends
छह साल से लापता युवक, दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
ठाणे छह साल से लापता युवक, दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। छह साल से लापता एक युवक की हत्या के मामले में ठाणे की कलवा पुलिस ने उसके दो दोस्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है। 18 साल का परवेज चौहान 11 जनवरी 2017 को अपने दो दोस्तों के साथ कैटरिंग के काम के लिए गया था जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परवेज के घर न लौटने पर परिवार वालों ने उसके दोस्तों से पूछा तो उन्होंने साफ जवाब नहीं दिया। वहीं पुलिस को डोंबिवली  इलाके में एक शव मिला था जिसके बाद पुलिस ने परवेज के परिवार वालों को पहचान के लिए बुलाया था लेकिन शव का चेहरा जला होने के चलते पहचान नहीं थी परिवार ने दावा किया था कि शव परवेज का नहीं था। बाद में परवेज के परिवार ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट ने पुलिस को हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन के निर्देश दिए।

Created On :   19 Feb 2023 8:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story