- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोचिंग जा रही छात्रा के साथ युवकों...
कोचिंग जा रही छात्रा के साथ युवकों की छेड़छाड़
डिजिटल डेस्क जबलपुर । घर से कोचिंग के लिए निकली छात्रा के साथ युवकों ने छेड़छाड़ कर दी, जिससे युवती इस कदर सहम गई कि घरवालों को पुलिस थाने जाकर मदद माँगनी पड़ी। मामला गोहलपुर थाने का है, जहाँ रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि शाम के समय कोचिंग जाने के लिए किशोरी जैसे ही निकली, सामने से पहले ही ताक में खड़े पारस जैन और राज जैन ने उस पर अश्लील फब्तियाँ कसीं और इशारे किए, जब उसने नजरें नीची करके आगे निकलने की कोशिश की तो दोनों ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। छात्रा डर के मारे चीखने लगी, कुछ लोगों ने तत्वों को पकडऩे की कोशिश की लेकिन वे बाइक से भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
अधेड़ को चाकू मार कर किया घायल
सड़क पार कर रहे एक अधेड़ को दो युवकों ने चाकू मार कर घायल कर दिया। गोहलपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आबिद खान ने बताया िक वे दोपहर के समय जब सड़क पार कर रहे थे, तभी क्षेत्र के दो बदमाश हुसैन और गोलू बाइक से सामने आए और गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो धमकाने के बाद बदमाशों ने चाकू मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घर के सामने पानी फेंकने से मना किया तो हाथ तोड़ दिया
घर के सामने पानी फेंकने से मना करने पर दो भाइयों ने मिलकर एक युवक का हाथ तोड़ दिया। विजय नगर थाना में पहुँचे तुलसी नगर निवासी अंकित जैन ने एफआईआर कराते हुए बताया िक उसके पड़ोस में वीरेन्द्र जैन रोज पानी फेंक देता है, जिससे कीचड़ हो जाता है। शुक्रवार को जब सुबह के समय उसने वीरेन्द्र को पानी फेंकने से मना किया तो वह हंगामा करने लगा, आवाज सुनकर उसका छोटा भाई जितेन्द्र भी घर के बाहर आ गया और दोनों ने मिलकर उस पर रॉड से हमला कर दिया और बचाव के दौरान रॉड हाथ पर लग गई और हाथ फ्रेक्चर हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   7 Dec 2019 1:15 PM IST