गला रेत कर युवक की हत्या - गांव से 2 किलोमीटर दूर मिला शव

Youth murdered by slitting throat - dead body found 2 km from village
गला रेत कर युवक की हत्या - गांव से 2 किलोमीटर दूर मिला शव
गला रेत कर युवक की हत्या - गांव से 2 किलोमीटर दूर मिला शव

डिजिटल डेस्क सतना। बदेरा थाना अंतर्गत मझगवां में गला रेतकर युवक की हत्या कर दी गई। यह घटना सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गई तो पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी राजेन्द्र पाठक ने बताया कि 28 वर्षीय दिलीप पटेल पुत्र रामनाथ पटेल अपने घर से बुधवार शाम को लगभग 6 बजे घूमने के लिए निकला था, लेकिन रात में वापस नहीं आया तो हैरान-परेशान परिजन ने आसपास तलाश भी कराई और सुबह होने का इंतजार करने लगे। गुरूवार सुबह करीब 11 बजे ग्रामीणों ने गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर मझगवां-धनवाही रोड पर सड़क तलैया की मेढ़ में युवक का रक्त-रंजित शव पड़ा देखकर परिजन व पुलिस को सूचित कर दिया। तब थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए तो वहीं जिला मुख्यालय से फारेंसिक अधिकारी डा. महेन्द्र सिंह के साथ फिंगरपिं्रट विशेषज्ञ अजीत सिंह व डॉग स्क्वाड को बुला लिया गया। संयुक्त टीम ने बारीकी से मौका-मुआयना कर भौतिक साक्ष्य जुटाए और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए मैहर भेज दिया। 
तार से गला रेतने की आशंका
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि दिलीप की हत्या तलैया की मेढ़ पर ही की गई थी। लाश के आसपास काफी खून बिखरा पड़ा था। लाश को घसीटे के भी निशान पाए गए हैं। मृतक का गला बुरी तरह कटा हुआ था। फारेंसिक विशेषज्ञ की राय में किसी पतली तार या बेहद धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। इस वारदात में कम से कम 2 लोग शामिल रहे होंगे। पुलिस ने मौके से कुछ और साक्ष्य भी जुटाएं हैं जिनका परीक्षण किया जा रहा है। माना जा रहा है कि घर से निकलने के बाद युवक किसी से मिला और फिर उसके साथ घटनास्थल तक गया, जहां एक और व्यक्ति इंतजार कर रहा था। पुलिस ने दावा किया है कि कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही हत्या करने वालों के चेहरे बेनकाब कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिए जाएंगे। 
 

Created On :   22 Nov 2019 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story