सेना भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे युवा

हाइवे पर लगाए पुशअप, चौराहे पर दिया धरना और सौंपा ज्ञापन सेना भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे युवा

डिजिटल डेस्क सतना। कोरोना महामारी से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, इसके कहर से नौकरियों का संकट भी बढा है, जिससे हजारों युवा बेरोजगारी के गर्त में समाते जा रहे हैं। इसी दौर में केन्द्र सरकार के रक्षा मंत्रालय ने सेना की रैली भर्तियों पर पूरी तरह रोक लगा दी थी, जो अब तक बरकरार है। इस वजह से सेना में शामिल होकर देश की सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं की उम्मीदें दम तोड़ रही हैं। भर्ती से प्रतिबंध हटने की उम्मीद में हर दिन सैकड़ों उम्मीदवार निर्धारित आयु सीमा से बाहर जा रहे हैं, तो जीवनयापन चलाने के लिए दूसरी नौकरी ढूढऩे का भी दबाव परिवार की तरफ से बढ़ रहा है।
गांधी स्टेडियम से तिरंगा लेकर निकले-
इन्हीं समस्याओं से परेशान होकर जिलेभर के एक सैकड़ा युवाओं ने मंगलवार सुबह तकरीबन साढ़े 10 बजे बिरला रोड पर स्थित गांधी स्टेडियम में एकत्र होने के बाद तिरंगा झंडा हाथ में लेकर पैदल मार्च शुरू किया, जिसके सेमरिया चौक पहुंचने पर कुछ लड़कों ने दंड बैठक और पुशअप लगाकर अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया। इसके बाद रैली आगे बढ़ते हुए दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस चौक पर आई, जहां युवकों ने सड़क के दोनों तरफ स्टॉपर रखकर यातायात रोक दिया और पुशअप लगाने लगे, कुछ देर के लिए उन्होंने धरना भी दिया, जिससे चौराहे पर जाम लग गया और एम्बुलेंस सहित सैकड़ों वाहन फंस गए। हालांकि 15 मिनट बाद ही पुलिस जवान की समझाइश पर सर्किट हाउस चौराहे से उठकर ओवर ब्रिज होते हुए सिविल लाइन चौक पहुंचे और फिर वहां से संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन आ गए। सभी युवा भारत माता और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
कलेक्ट्रेट में अधिकारियों से नोकझोंक-
कलेक्टे्रट में एडिशनल एसपी सुरेन्द्र जैन के साथ सिटी कोतवाल एसएम उपाध्याय, कोलगवां टीआई डीपी सिंह चौहान, सिविल लाइन टीआई अर्चना द्विवेदी और ट्रैफिक इंचार्ज सत्यप्रकाश मिश्रा आधा सैकड़ा जवानों के साथ तैनात थे। जिन्होंने करीब 1 बजे युवाओं के आते ही एसडीएम सिटी राजेश जादव, तहसीलदार बीके मिश्रा और नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह को बुलवा लिया, मगर रैली में शामिल युवकों ने कलेक्टर अनुराग वर्मा को ही ज्ञापन सौंपने की मांग रख दी, लिहाजा एडीएम राजेश शाही को अवगत कराया गया तो वह फौरन कलेक्ट्रेट गेट पर आ गए, तब भी युवा अपनी मांग पर डटे रहे तो एएसपी ने शांति भंग करने और कोरोना गाइड लाइन तोडऩे का अपराध दर्ज करने की चेतावनी दे दी। अंतत: समझाने पर रैली में शामिल युवाओं ने एडीएम श्री शाही को ही ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रक्षा मंत्रालय तक पहुुंचाने की बात कही। इसी के साथ 3 घंटे तक जुलूस, धरना और प्रदर्शन समाप्त हो गया।

Created On :   1 Feb 2022 10:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story