बारात में हुई फायरिंग से लगी थी युवक को गोली -सप्ताह भर बाद दर्ज हुई रिपोर्ट

Youth was gun shot reported after week long  jabalpur
बारात में हुई फायरिंग से लगी थी युवक को गोली -सप्ताह भर बाद दर्ज हुई रिपोर्ट
बारात में हुई फायरिंग से लगी थी युवक को गोली -सप्ताह भर बाद दर्ज हुई रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में 10 जून को एक विवाह समारोह के दौरान की जा रही आतिशबाजी के दौरान फायरिंग की गयी थी। फायरिंग किए जाने से गोली का छर्रा वहां खड़े एक युवक की आंख के पास लगा था। घटना के तत्काल बाद घायल को जबलपुर हॉस्पिटल इलाज के लिए लाया गया था। अस्पताल में पूछताछ के दौरान पत्थर से चोट लगना बताया गया था। घटना के एक सप्ताह बाद घायल की रिपोर्ट पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धारा 308 के तहत मामला दर्ज किया।

छर्रा युवक की  दाहिनी आंख में लगा

सूत्रों के अनुसार काजी मोहल्ला गढ़ा निवासी लियाकत अली उम्र 32 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 जून की रात्रि पौने 12 बजे के करीब उसके घर के सामने से इमरान शाह की बारात काजी मोहल्ला जा रही थी। वह घर के सामने खड़े होकर बारात देख रहा था। उसी दौरान इमरान पोशाक व एक अन्य व्यक्ति बारात में आतिशबाजी व फायरिंग कर रहे थे। फायरिंग के दौरान एक छर्रा उसकी दाहिनी आंख में लगा और वह बेहोश हो गया था और उसकी जान भी जा सकती थी। घटना के बाद उसे क्षेत्रीय लोग व बारात में शामिल कुछ लोग देर रात जबलपुर अस्पताल लेकर पहुंचे थे और उसे भर्ती कराया गया था। अस्पताल में वह 14 जून तक भर्ती रहा। घायल की रिपोर्ट पर गढ़ा पुलिस ने इमरान पोशाक निवासी चाँदनी चौक व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 

किन्नर गुटों में समझौता, नहीं करेंगे सीमा का उल्लंघन

नगर में पिछले लंबे समय से किन्नर गुटों के बीच आपसी मनमुटाव के चलते, होने वाले विवाद एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद पटाक्षेप हो गया है। अब उनके बीच सीमा का उल्लंघन नहीं किया जाएगा और दोपहर के बाद कोई बधाई माँगने नहीं निकलेगा। उक्त जानकारी एक पत्रकारवार्ता में किन्नर गुरु हीरा बाई ने दी। उन्होंने कहा कि वे सामाजिक बंधनों के बीच अपनी विशिष्ट पहचान बनाए रखेंगे और नकली किन्नरों की अब खैर नहीं। उन्होंने बताया कि इस विवाद का पटाक्षेप करने के लिए भोपाल से आये पुराने गुरु साबरा हाजी की उपस्थिति में डीआईजी भगवत िसंह चौहान व एसपी अमित सिंह के निर्देश पर एक बैठक बुलाई गयी थी। बैठक में हीरा बाई गुट व मकसूद गुट के किन्नरों से चर्चा हुई और दोनों गुटों के बीच हस्ताक्षर युक्त समझौता किया गया है कि अब कोई सीमा का उल्लंघन नहीं करेगा। यदि कोई किन्नर अपना वेष बदलकर अथवा किसी अन्य किसी रूप में अपने आपको किन्नर बताकर बधाई माँगता है तो वह अपराध की श्रेणी में आएगा। 


 

Created On :   20 Jun 2019 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story