- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- युवक की बाइक पेड़ से टकराई 3 लोग...
युवक की बाइक पेड़ से टकराई 3 लोग थेे सवार , तीनों की मौत

By - Bhaskar Hindi |15 Dec 2020 9:08 AM IST
युवक की बाइक पेड़ से टकराई 3 लोग थेे सवार , तीनों की मौत
डिजिटल डेस्क सतना । जिले के नागौद थाना अंतर्गत नागौद-उचेहरा रोड पर सोमवार दोपहर अतरबेदिया मोड़ एक तेज रफ्तार बाइक (एमपी 19 एमडी 6695 के पेड़ से टकरा जाने के कारण बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। तीनों मृतक नागौद के हैं। पुलिस ने बताया कि नागौद कस्बे चटाई मोहल्ला निवासी हीरा बारी पिता मोतीलाल बारी (28) दो अन्य साथियों सज्जन बंसल पिता मोतीलाल (30) और बिरजू बारी पिता मुक्कू बारी (38) के साथ बाइक से उचेहरा स्थित ससुराल जा रहा था। अतरेबिदया मोड़ के पास बाइक चला रहे हीरा बारी का संतुलन बिगड़ा और बाइक पेड़ से जाकर टकराई। सज्जन और बिरजू की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि हीरा की मृत्यु इलाज के दौरान उचेहरा के सरकारी अस्पताल में हुई।
Created On :   15 Dec 2020 2:37 PM IST
Tags
Next Story