- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सेना की भर्ती परीक्षा के लिए आए...
सेना की भर्ती परीक्षा के लिए आए युवक स्टेशन पर कैद होकर रह गए
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना की चेन को तोडऩे के लिए रविवार को शहर में लगाए गए लॉकडाउन के कारण सेना की भर्ती परीक्षा परीक्षा में शामिल होने आए राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार के करीब 300 से अधिक युवक मुख्य रेलवे स्टेशन पर कैद होकर रह गए। दिल्ली से आने वाली गाडिय़ों में सवार होकर सेना द्वारा आयोजित शारीरिक परीक्षा देने के लिए सैकड़ों की संख्या में युवक जैसे ही रविवार की सुबह मुख्य रेलवे स्टेशन पहुँचे और उन्हें पता चला कि शहर में लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसके कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई है तो उनके चेहरे उतर गए। यूपी के देवपालपुर से आए रोमू यादव, सोहन यादव सहित अन्य युवकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लॉकडाउन और परीक्षा को स्थगित करने के बारे में उनके मोबाइल पर सूचना दी जानी चाहिए थी, अगर सही समय पर सूचना मिल जाती तो सैकड़ों किलोमीटर का सफर करने के बाद वो कभी यहाँ नहीं आते। जबलपुर पहुँचने के बाद परीक्षा स्थगित होने की उन्हें जानकारी दी जा रही है। अब परीक्षा कब होगी, यह बताने वाला भी कोई नहीं है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है िक वे यहाँ रुके या वापस घरों को लौट जाएँ। वैसे भी सेना की भर्ती परीक्षा रविवार को ही आयोजित होती है और प्रदेश सरकार ने प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने सख्ती
रविवार को रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनिटाइजेशन का सख्ती से पालन होता देखकर यात्रियों को कोरोना के पहले चरण की सख्त कार्रवाई याद आ गई।
Created On :   22 March 2021 2:43 PM IST