युकां-एनएसयूआई ने किया जामदार अस्पताल का घेराव - पुलिस से झूमाझपटी के बाद दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता गिरफ्तार, हंगामा

Yuk-NSUI laid siege to Jamdar Hospital - Jhoomjpti activist arrested from police, uproar
युकां-एनएसयूआई ने किया जामदार अस्पताल का घेराव - पुलिस से झूमाझपटी के बाद दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता गिरफ्तार, हंगामा
युकां-एनएसयूआई ने किया जामदार अस्पताल का घेराव - पुलिस से झूमाझपटी के बाद दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता गिरफ्तार, हंगामा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । युवक कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गोलबाजार स्थित जामदार हॉस्पिटल का घेराव किया। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ गौतम एवं जिला प्रवक्ता सचिन रजक का आरोप था कि अस्पताल संचालक व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ.जितेन्द्र जामदार नकली रेमडेसिविर इंजेक्शनों की खरीद-फरोख्त के मामले में फँसे सिटी हॉस्पिटल के संचालक सरबजीतसिंह मोखा का बचाव कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने आधिकारिक तौर पर एक टीवी चैनल पर बयान भी दिए हैं। इस प्रदर्शन को रोकने के लिए जब पुलिस पहुँची तो हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प हुई, कोरोना व लॉकडाउन प्रोटोकॉल के तहत पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए युकां व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को खदेडऩा शुरू कर दिया जिसके कारण भगदड़ मच गई। हालाँकि बाद में पुलिस ने दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। 
भाजपा नेताओं का दोहरा चरित्र उजागर 
 प्रदर्शन में शामिल युकां की प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी मुदगल ने आरोप लगाया िक नकली इंजेक्शन के मामले में पुलिस-प्रशासन ने मोखा के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की है। ऐसे में खुलकर मोखा के बचाव में बयान दिए जाने की जाँच की जानी चाहिए। प्रदर्शन में अमित मिश्रा, रविन्द्र गौतम एवं राहुल बघेल मौजूद रहे। 

Created On :   18 May 2021 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story