जीरो रिजल्ट:  तीन  प्राचार्य निलंबित, 99 का इंक्रीमेंट रोका 

Zero Result: Three Principal Suspended
जीरो रिजल्ट:  तीन  प्राचार्य निलंबित, 99 का इंक्रीमेंट रोका 
जीरो रिजल्ट:  तीन  प्राचार्य निलंबित, 99 का इंक्रीमेंट रोका 


एजेंसी, भिंड. चंबल संभाग के भिण्ड जिले में खराब परीक्षा परिणाम वाले तीन स्कूलों के प्राचार्यों को प्रशासन ने निलंबित कर दिया है. इसके अलावा 99 प्राचार्यो की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिये है. जानकारी के अनुसार जिले के हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम खराब रहने के लिए शून्य परिणाम वाले बझाई हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य ओमशंकर चतुर्वेदी, हायर सेकंडरी स्कूल भारौली के प्राचार्य हर चौधरी औत भवनपुरा स्कूल के प्राचार्य मायाराम गर्ग को कलेक्टर इलैया राजा टी ने निलंबित कर दिया है. उन्होंने हाईस्कूल के 75 एवं हायर सेकंडरी के 24 प्राचार्यो की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश भी दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय के समय में कोचिंग चलाने पर रोक लगा दी है.

Created On :   4 Jun 2017 3:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story