शिवसेना सांसद गावित के बेटे को मिली हार, गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की बेटी धुले से जीती

Zila Parishad by-election - Shiv Sena MP Gavits son got defeated
शिवसेना सांसद गावित के बेटे को मिली हार, गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की बेटी धुले से जीती
जिला परिषद उपचुनाव शिवसेना सांसद गावित के बेटे को मिली हार, गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की बेटी धुले से जीती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के 6 जिला परिषद के उपचुनाव में मंत्रियों, सांसदों व विधायकों के बेटे-बेटी भी चुनाव में उतरे थे। इनमें से कुछ तो जीत मिली तो कुछ को हार का सामना करना पड़ा। महाराष्ट्र में राजनैतिक कैरियर की शुरुआत के लिए जिला पंचायत चुनाव महत्वपूर्ण माने जाते हैं। राज्य के अधिकांश वरिष्ठ नेताओं ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत इसी चुनाव से की है। पालघर के शिवसेना सांसद राजेंद्र गावित के बेटे रोहित गावित को जिला परिषद चुनाव में हार मिली है। पालघर जिला परिषद के उपचुनाव में एक सीट से रोहित को शिवसेना ने उम्मीदवार बनाया था। हालांकि स्थानीय शिवसेना कार्यकर्ता रोहित की उम्मीदवारी के खिलाफ थे। दूसरी तरफ नंदुरबार की भाजपा विधायक विजय कुमार गावित की बेटी सांसद हिना गावित की बहन डा. सुप्रिया गावित को जीत मिली है। नंदूरबार जिला परिषद उपचुनाव में प्रदेश के आदिवासी विकास मंत्री के सी पाडवी की बहन तथा कांग्रेस उम्मीदवार गीता पाडवी को जीत मिली है। जबकि नंदूरबार में भाजपा का चेहरा माने जाने वाले पूर्व मंत्री विजय कुमार गावित के परिवार में कहीं खुशी, कहीं गम का महौल है।

गावित की छोटी बेटी सुप्रिया गावित जिला परिषद उपचुनाव में जीत गई हैं लेकिन गावित के भतीजे तथा भाजपा उम्मीदवार पंकज गावित को हार का सामना करना पड़ा है। जिला परिषद चुनाव में पंकज को शिवसेना उम्मीदवार राम रघुवंशी ने मात दी है। राम शिवसेना नेता तथा पूर्व विधायक चंद्रकांत रघुवंशी के बेटे हैं। धुलिया जिला परिषद उपचुनाव में गुजरात के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत रघुनाथ (सीआर) पाटील की बेटी धरती देवरे को जीत मिली है। धरती ने भाजपा के टिकट पर उपचुनाव लड़ा था। पाटील मूलरुप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।  

      
 

Created On :   7 Oct 2021 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story