- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- महिला को १०८ एम्बूलेंस ने समय पर...
पन्ना: महिला को १०८ एम्बूलेंस ने समय पर दिलवाया उपचार, बचाई जा सकी जान
- महिला को १०८ एम्बूलेंस ने समय पर दिलवाया उपचार
- बचाई जा सकी जान
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम तिदनी में एक महिला को १०८ एम्बूलेंस की सहायता से त्वरित उपचार मिल सका जिससे उसकी जान बच गई। चाहे हादसा हो या कोई बीमारी जिन्दगी और मौत से जूंझते व्यक्ति को समय पर प्राथमिक उपचार मिल जाए तो उसकी जान बच सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में होने वाले मरीजों को समय पर इलाज मुहैया कराने वाली 108 एम्बूलेंस आज वरदान साबित हो रही है मामला शाहनगर थाना क्षेत्रांतर्गत तिदनी का है जहां 3 जून सोमवार को सुबह घर में हाल ही में हुए नवजात बच्चे की आकस्मिक मौत होने से परिजनों में दादी श्रीमति सुनीता पाल पति रामकुमार पाल जमकर रोई उम्र 48 वर्ष निवासी तिदनी के घर में आयी विपदा पर रोने से महिला बेहोश हो गई। तीन घंटे बाद जब होश नहीं आया तो परिजनों मे अफरा-तफरी मच गयी और परेशान परिजनों ने हादसे की जानकारी 108 एम्बूलेंस की दी। मौके पर पहुंचे १०८ एम्बूलेंस स्टॉफ के ईएमटी प्रमोद कुमार प्रजापति व पायलट फहीम अहमद खॉन ने तत्काल महिला को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहा प्राथमिक उपचार मे महिला की जॉन बचाई जा सकी।
यह भी पढ़े -पन्ना में नहीं विद्युत सुरक्षा एवं निरीक्षक कार्यालय, हर छोटे-बडे काम के लिए जाना पड़ता है कटनी, शहडोल
इनका कहना है
महिलाओं को अक्सर किसी हादसे में ज्यादा मानसिक टेन्शन से ब्रेन में जोर पङता है जिससे ऐसे हालात अक्सर देखने को मिलते है गनीमत रही की एम्बूलेंस वाहन के सफल प्रयास से महिला को समय पर ईलाज मिल गया जिससे उसकी जान बच गई।
ङॉ. सर्वेश लोधी
बीएमओ शाहनगर
यह भी पढ़े -रेल्वे लाईन के भू-अर्जन में अपात्र लोगों के मुआवजा पर लगाई जाये रोक
Created On :   4 Jun 2024 3:41 PM IST