- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- छत्रसाल स्टेडियम से सांसद निधि से...
Panna News: छत्रसाल स्टेडियम से सांसद निधि से दो करोड़ में बनेगा स्वीमिंग पूल व टेनिस कोर्ट

- छत्रसाल स्टेडियम से सांसद निधि से दो करोड़ में बनेगा स्वीमिंग पूल व टेनिस कोर्ट
- कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने स्टेडियम विकास कार्याे के संबंध में ली बैठक
Panna News: राज्यसभा सांसद एवं केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरूगन द्वारा विधानसभा क्षेत्र पन्ना अंतर्गत छत्रसाल स्टेडियम में युवाओं एवं खिलाडिय़ों की सुविधाओं के दृष्टिगत सांसद निधि से विभिन्न विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ रूपए राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिए पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया गया है। शनिवार को कलेक्टर सुरेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा ने स्टेडियम परिसर में विकास कार्यों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल दमोह द्वारा उक्त कार्य करवाया जाएगा। इसके दृष्टिगत हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री आर.के. बाथम को एक सप्ताह में आवश्यक सर्वे कार्य पूर्ण करने तथा पूर्व से स्वीकृत कार्यों का परीक्षण कर निर्धारित कार्य योजनानुसार नवीन कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। यहां फ्लड लाइट सहित अन्य कार्य भी पृथक से होंगे, जबकि निर्धारित राशि से तय कार्यों को पूर्ण किया जाएगा। कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी के अधिकारी से कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा कर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के लिए कहा। साथ ही प्रस्तावित कार्यों की पूर्व तैयारी के संबंध में भी विचार विमर्श किया। बैठक में उपस्थितजनों से सुझाव प्राप्त कर छत्रसाल स्टेडियम को बेहतर स्वरूप में तैयार करने की सहमति बनी। यहां प्रथम चरण में स्वीमिंग पूल एवं टेनिस कोर्ट के निर्माण सहित अन्य विकास काय्र कराए जाएंगे।
साथ ही भविष्य में अन्य आवश्यक कार्यों का प्रस्ताव भी भेजा जाएगा। जिला कलेक्टर द्वारा स्टेडियम परिसर में सिंथेटिक टेऊेक निर्माण कार्य के लिए भी जरूरी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित अधिकारी कार्य प्रारंभ करने के पूर्व निरीक्षण कर आवश्यकताओं का आकलन भी कर लें तथा पहले चरण में निर्धारित कार्ययोजना पर कार्य कर छोटे एवं महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने का प्रयास करें। इस दौरान तलैया फील्ड में पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन एवं नगर पालिका द्वारा संचालित कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक समन्वय के निर्देश भी दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परिसर में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय भवन के कार्यों तथा प्रस्तावित कार्यों के संबंध में स्थल का अवलोकन भी किया गया। साथ ही अन्य मार्गों से अतिक्रमण हटवाकर स्टेडियम पहुंच मार्ग को सुगम बनाने के लिए भी निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा युवा खिलाडिय़ों की सुविधाओं के दृष्टिगत महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। बैठक में एसडीएम संजय कुमार नागवंशी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी एस.पी.एस. बघेल सहित सीएमओ उमाशंकर मिश्रा भी उपस्थित रहे।
Created On :   3 Aug 2025 1:17 PM IST