- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो बच्चों की मौत, पांच बच्चों का...
Chhindwara News: दो बच्चों की मौत, पांच बच्चों का तामिया अस्पताल में चल रहा इलाज

- दो बच्चों की मौत, पांच बच्चों का तामिया अस्पताल में चल रहा इलाज
- बच्चों की मौत के बाद जागा विभाग
- स्वास्थ्य टीम पहुंची टापरवानी
Chhindwara News: तामिया ब्लॉक की पंचायत माहुलझिर के ग्राम टापरवानी में डायरिया का प्रकोप छाया हुआ है। यहां डायरिया पीड़ित दो बच्चों की मौत हो चुकी है। बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य टीम हरकत में आई है। शुक्रवार को तामिया से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची थी। टीम ने जांच के बाद पांच बच्चों को तामिया अस्पताल रेफर किया है, जहां उनका इलाज जारी है। संभावना जताई जा रही है कि प्रदूषित पानी की वजह से गांव के लोग संक्रमित हो रहे है।
उल्टी और दस्त से पीड़ित एक साल और डेढ़ साल के दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ। शुक्रवार को एमबीएस डॉ कुलदीप भावरकर, चावलपानी सीएचओ डॉ रोशनी नागले, सुपरवाईजर संजय चौकसे, बीसीएम ज्ञानदास निगोटे, मलेरिया अधिकारी राजू धुर्वे और एएनएम सीमा बरकड़े ने टापरवानी गांव पहुंचकर बीमारों की जांच की। इस दौरान सरपंच हुलकर शाह उइके, सचिव विपिन ढबरे, रोजगार सहायक प्रकाश पाल भी साथ थे।
दो बच्चों की हुई मौत और ये हैं बीमार
30 जुलाई को डायरिया से एक वर्षीय इशू पिता राकेश परतेती और 1 अगस्त को डेढ़ वर्षीय कंचन पिता गणेश लाल की मौत हो गई। स्वास्थ्य खराब होने पर इशू को उसके परिजन ग्राम देवगढ़ ले गए थे। वहीं कंचन को उसके परिजन अतरिया अपने रिश्तेदार के घर ले गए थे। समय पर बेहतर इलाज न मिलने से दोनों की जान चली गई। वहीं 11 माह के अयांश-अनूप, एक वर्षीय राजा-लेखराम, डेढ़ वर्षीय देवांश-हल्के, दो वर्षीय सागर- शिवराज और सिद्धार्थ-देवीसिंग को तामिया सिविल अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं 11 वर्षीय प्राली-राकेश, शक्करवती-रवि, फूलेश्वरी-रवि, हर्ष-ब्रजेश, पिंकी-कन्छैया और 60 वर्षीय छोटेलाल-रामप्रसाद काे गांव में ही इलाज दिया गया है। इन्हें बुखार, उल्टी-दस्त और खुजली की समस्या थी।
सांसद ने दिए जांच के निर्देश
तामिया के ग्राम टॉपरवानी में दूषित पानी पीने से दो मासूम बच्चों की मौत पर सांसद बंटी विवेक साहू ने दु:ख व्यक्त करते हुए कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों से चर्चा कर उक्त मामले की जांच के निर्देश दिए है। उन्होंने ऐसे ग्राम व कस्बों में सर्वे कर इस तरह कुओं और अन्य संसाधनों से पीने का पानी उपयोग किए जाने की स्थिति मंे इन गांवों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था बनाने निर्देशित किया है।
गंदगी बनी मौत का कारण
जल जीवन मिशन के तहत गांव के हर घर तक पीने का साफ और स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने लाखों रुपए खर्च हुए, किन्तु टापरवानी में यह योजना लम्बे समय बाद भी पूरी नहीं हो पाई है। टापरवानी में हुई बच्चों की मौत और बीमारी की मुख्य वजह गांव में गंदगी सामने आई है। गांव में तीन हैंडपंप है बावजूद इसके लोग कुएं का पानी पी रहे है।बीएमओ डॉ जितेंद्र उइके ने बताया कि टीम ग्राम में गई थी, प्रथम दृष्ट्या पाया गया कि गांव में बहुत गंदगी है लोग कुएं का पानी पी रहे है। हमने प्रशासन को अवगत करा दिया है। जल्द ही साफ सफाई और शुद्ध पानी की व्यवस्था बनाई जा रही है।
इनका कहना है...
उल्टी-दस्त पीड़ित बच्चों की मौत की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को स्वास्थ्य टीम टापरवानी पहुंची थी। उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित पांच बच्चांे को तामिया अस्पताल रेफर किया गया है, अन्य मरीजों को प्राथमिक इलाज दिया जा रहा है। टीम आगामी दो दिनों तक गांव में सर्वे कर मरीजों को इलाज देगी।
- डॉ रोशनी नागले, सीएचओ चावलपानी
Created On :   2 Aug 2025 5:33 PM IST