- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ४५ वर्षीय व्यक्ति के साथ मारपीट,...
४५ वर्षीय व्यक्ति के साथ मारपीट, मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सडक़ में खडे वाहन को हटा लेने की बात कहने पर ४५ वर्षीय व्यक्ति के साथ मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी नीरज राजा निवासी धौर्रा हाल निवासी सिरी के विरूद्ध थाना अमानगंज में आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। घटना को लेकर थाने में फरियादी प्रकाश विश्वकर्मा पिता नत्थू विश्वकर्मा उम्र ४५ वर्ष निवासी सिरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि विगत दिनांक १४ मई २०२३ की सुबह लगभग ०७ बजे अपने घर से पानी भरने के लिए हैण्डपम्प जा रहा था गांव में किराना दुकान के सामने गांव पाठा के राजेन्द्र सिंह ठाकुर के दामाद धौर्रा वाले नीरज राजा की चार पहिया गाडी रास्ते में खडी थी जिसमें नीरज राजा बैठे थे जिनसे उसने कहा कि अपनी कार एक तरफ कर लो रास्ता कम है डिब्बा लेकर नहीं निकल पायेंगे।
इस बात पर नाराज नीरज राजा द्वारा गाली-गलौंच करते हुए दो चांटे कनपटी में मारे और हांथ पकडक़र अपनी गाडी से डण्डा निकाला दो-तीन डण्डे जोर से बांए तथा दाहिने पैर पर मारे मौके पर लोगों द्वारा मारपीट करने से मना किया तब वह गाली देते हुए यह धमकी देकर चला गया कि रिपोर्ट की तो जान से मार देंगे। डण्डा मारने से उसके बांए पैर की पिडऱी नरा में चोट सूजन व दर्द है तथा दाहिने पैर के घुटने में दर्द व सूजन हेै।
Created On :   25 May 2023 7:22 AM GMT