- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हांथ भट्टी से बनीं महुए की ६५ लीटर...
पन्ना: हांथ भट्टी से बनीं महुए की ६५ लीटर कच्ची शराब जप्त
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर थाना क्षेत्र के पुरैना ग्राम में सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही करते हुए ६५ लीटर हांथ भट्टी से बनी महुए की कच्ची शराब पुलिस द्वारा जप्त की गई है। अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर विक्रय करने के आरोप में पुलिस द्वारा आरोपी कमलेश सिंह पिता छब्बू सिंह निवासी पुरैना को गिरफ्तार कर आबकरी एक्ट की धारा ३४(२) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। प्रधान आरक्षक ईदुल बक्श ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से दिनांक ९ दिसम्बर शनिवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि पुरैना निवासी आरोपी महुए की कच्ची शराब बनाकर पुरैना सहित आसपास के क्षेत्र में बिक्री करता है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुरैना पहँुची और आरोपी को घेराबंदी करते हुए पकडकर घर की तलाशी ली गई जिसमें ०६ डिब्बों में रखी गई कुल ६५ लीटर महुए से बनी कच्ची शराब जप्त करते हुए आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
Created On :   11 Dec 2023 12:27 PM IST