Panna News: तेज बहाव से नदीं के रपटे में फंसी भैंस की हुई मौत

तेज बहाव से नदीं के रपटे में फंसी भैंस की हुई मौत
  • तेज बहाव से नदीं के रपटे में फंसी भैंस की हुई मौत
  • बांध के गेट खोले जाने से नदी में बनी है बाढ़ की स्थिति

Panna News: बृजपुर से गुजरी बाघिन नदीं के तेज बहाव में बही एक भैंस की नदीं के रपटे में फंस जाने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पशुपालक अनंत राम मिश्रा की भैंस सुबह करीब ०४ बजे नदीं के रपटे को पार कर रही थी इसी दौरान वह नदीं में गिरकर पानी का बहाव तेज होने से रपटे के पुल में फंस गई। भैंस में रपटे के पुल में फंस जाने के बाद अनंतराम मिश्रा पशुपालक द्वारा अपनी भैंस को बचाने के लिए स्थानीय लोगों की मदद से प्रयास शुरू किए गए किन्तु नदीं का बहाव इतना तेज था कि उनकी कोशिशें सफल नहीं हो पाई और भैस की मौत हो गई। जब भैंस की मौत हो गई और इसके काफी समय के बाद पुलिया में फंसा भैस का शव पानी में बह गया जिसके बाद भैस के शव को पुलिया से कुछ दूर लोगों द्वारा नदीं के किनारे लाया गया। पशुपालक के मृत भैंस की कीमत ६० हजार रूपए से भी अधिक की बताई जा रही है।

बांध के गेट खोले जाने से नदी में बनी है बाढ की स्थिति

लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से सिस्वाहा बांध के गेट खोल दिए गए है गेट खोले जाने के बाद बांध का पानी तेजी से नदीं में बह रहा है और इसके चलते नदीं लबालब पानी के साथ बह रही है। बृजपुर में पुलिया की सीमा तक पानी बह रहा है और इसके चलते लोगों में सुरक्षा को लेकर डर भी बना हुआ है। इस बारिश में बृजपुर स्थित बाघिन नदीं की पुलिया तक पानी पहुंचने या ऊपर आ जाने से कई बार आवागमन बाधित हो चुका है। पुलिया काफी नीचे है और इसके चलते लोग नदी पर पुल बनाये की जाने की मांग कर रहे है।

Created On :   2 Aug 2025 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story