पन्ना: शातिर युवक ने सायबर कैफे कियोस्क संचालकों के साथ की ठगी

शातिर युवक ने सायबर कैफे कियोस्क संचालकों के साथ की ठगी
  • शातिर युवक ने सायबर कैफे कियोस्क संचालकों के साथ की ठगी
  • फरियादियों की शिकायत पर अमानगंज, पवई व देवेन्द्रनगर थाने में दर्ज हुए धोखाधड़ी के मामले

डिजिटल डेस्क, पन्ना। एक शातिर युवक द्वारा जिले में सायबर कैफे, कियोस्क सेन्टर संचालकोंके साथ धोखाधडी करते हुए रकम हड़पे जाने की घटना सामने आई है। धोखाधडी का शिकार हुए कैफे कियोस्क सेन्टर संचालकों की रिपोर्ट पर आरोपी आकाश यादव पिता मूलचन्द्र यादव उम्र ३० वर्ष निवासी किशोरगंज वार्ड मस्जिद के पास किशोरगंज मोहल्ला थाना कोतवाली पन्ना के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४२० के तहत अमानगंज, पवई तथा देवेन्द्रनगर थाने में पृथक-पृथक प्रकरण दर्ज किए गया है। अमानगंज थाने में धोखाधडी की घटना को लेकर आरोपी के विरूद्ध बालाजी कम्प्यूटर सायबर कैफे संचालक शिवांग अग्रवाल पिता रामचन्द्र अग्रवाल उम्र ३१ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक १३ राघव मोहल्ला अमानगंज ने आरोपी आकाश के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि पन्ना जिले के अमानगंज थाना कस्बा मुख्यालय में सायबर कैफे संचालक के साथ छलकपट पूर्वक ९६५०० रूपए की राशि धोखाधडी करते हुए हड़प लिए जाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर सायबर कैफे संचालक द्वारा आरोपी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिस पर आरोपी के विरूद्ध अमानगंज थाने में आईपीसी की धारा ४२० के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े -नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

घटना को लेकर फरियादी शिवांग ने बताया कि वह अमानगंज में सायबर कैफे चलाता है। आरोपी आकाश यादव दिनांक २३ दिसम्बर को उसकी दुकान में आया और क्रेडिड कार्ड पर पेमेण्ट करना है एक घंटे में वापिस कर दूँगा जिस पर उसके द्वारा २५ हजार रूपए फोन-पे पर उसे दे दिए गए एक घंटे बाद उसने उसी नंबर पर २५ हजार ३०० रूपए वापिस कर दिए। ऐसा वह लगातार तीन दिन तक करता रहा। इसके बाद दिनांक २७ दिसम्बर को सुबह १० बजे आकाश आया और बोला कि मुझे फिर से के्रडिड कार्ड का पैमेंट करना है मुझे पैसे डाल दो एक घंटे में वापिस कर दूंगा जिस पर उसने अपने फोन पे नंबर से उसके बताए बार कोड पर क्रमंश: २४५०० रूपए, १४७०० रूपए, १०००० रूपए, २४३०० रूपए कुल ९६५०० रूपए ट्रांसफर कर दिए बहुत देर तक वह कहता रहा कि पैसे दे रहा हूँ पर उसने पैसे वापिस नहीं किए। दुकान पर रात्रि करीब ०८:३० बजे तक बैठा रहा और बोलता रहा कि जेके सीमेन्ट देवरा प्लान्ट में काम करता हूं आपका पैसा कहीं नहीं जायेगा और रात उसी समय बोला कि नेफ्ट, आरटीजीएस से आपके खाते में डाल दिए है दो घंटे के अंदर आपके खाते में आ जायेंगे तब उसने कहा कि बहुत देर हो चुकी है घर चला जाये वो भी बोलता रहा कि घर चलो पैसा दो घंटे बाद खाते में आ जायेगा। इसके बाद वह चला गया मैने दो घंटे इंतजार किया किन्तु जब खाते में पैसा नहीं आया तो तब फोन लगा गया किन्तु उसका नंबर बंद बता रहा था

यह भी पढ़े -डीएव्ही विद्यालय के छात्रों ने ठण्ड से ठिठुरते गरीबों को प्रदान किए कंबल

अगले दिन उसके कमरे में पहँुचा तो वह कमरा खाली करके जा चुका था दिनभर उसे ढूंढता रहा पता चला कि कटनी चला गया है। जिसके बाद कटनी जाकर भी ढूंढा जो नहीं मिला और न ही उसका फोन लग रहा है। वहीं पवई थाने में आरोपी आकाश के विरूद्ध कस्बा पवई स्थित सर्वेश्वर सदन में कम्प्यूटर सेन्टर चलाकर सीएसी और एमपीऑनलाइन का कार्य करने वाली संचालिका ३० वर्षीय महिला कविता पाल पिता बालादीन पाल उम्र ३० वर्ष निवासी ग्राम पतरा पोस्ट धरमपुरा तहसील बिजावर जिला छतरपुर द्वारा पवई थाने मेें दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज हुआ है। कविता ने आवेदन देकर पुलिस को बताया कि उसकी दुकान में आरोपी आकाश दिनांक १९ दिसम्बर से २५ दिसम्बर रोजाना ट्रांजेक्शन करवाता था दिनांक २५ दिसम्बर को उसके द्वारा दो बार ट्रांजेक्शन जिसमें पहली बार १९७०० रूपए तथा दूसरी बार १४८०० रूपए कुल ३४१०० रूपए करवाए और मौके का फायदा उठाकर बिना पैसे दिए भाग गया जिसका फोन बंद है। परिजनों से सम्पर्क किया तो घर पर नहीं है तथा कोई पता नहीं चल रहा है। आकाश ने उसके खाते से दो अलग-अलग खातो नंबरों में ट्रांजेक्शन करवाकर धोखधडी से कुल ३४१०० रूपए की राशि हड़पी गई है।

यह भी पढ़े -विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज का भ्रमण कार्यक्रम

इसी तरह आकाश यादव के विरूद्ध देवेन्द्रनगर थाने में फरियादी अजमेरीशाह पिता मोहम्मद बहीद शाह उम्र २२ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ४ तलैया मोहल्ला देवेन्द्रनगर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि वह देवेन्द्रनगर स्थित पन्ना-सतना रोड पर इंडियन बैंक के सामने ऑनलाइन और कियोस्क की दुकान चलाता है। दिनांक २५ दिसम्बर को आरोपी आकाश यादव उसकी दुकान में आया और मोबाइल डिस्चार्ज होनी की बात कह कर दुकान में उसे मोबाइल देकर चार्ज में लगवा दिया तथा कुछ देर बाद बोला कि तुम मेरे फोन-पे नंबर पर २० हजार रूपए ट्रांजेक्शन कर दो तो मैंने बताया कि 200 रूपये चार्ज लगेगा तो आकाश यादव बोला कि ठीक है तुम मेरे नम्बर पर 19800 रुपये ट्रांस्फर करो मैं तुम्हें 20000 रुपये कैश देता हूँ तब मैंने एक बार में 10000 रूपये एवं दूसरी बार में 9800 रूपये उसके फोन-पे नम्बर 8517984922 में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद आकाश यादव बाथरूम का कहकर गया लेकिन फिर वापिस लौट कर नहीं आया जिसका कोई पता नहीं चला रहा है।

Created On :   6 Jan 2024 8:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story