Panna News: देशी कट्टा व कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

देशी कट्टा व कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार
  • थाना गुनौर अंतर्गत थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार ने
  • देशी कट्टा व कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

Panna News: थाना गुनौर अंतर्गत थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिली में एक व्यक्ति अवैध रूप से देशी कट्टा लेकर घूम रहा है जो किसी घटना को अंजाम भी दे सकता है। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। थाना गुनौर से तत्काल एक टीम भी मौके पर पहुंची जिनके द्वारा घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति सत्येंद्र द्विवेदी पिता राम भुवन द्विवेदी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सिली थाना गुनौर को पकडकर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक ३१५ बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

जिसके संबध में उसके द्वारा कोई वैध लाईसेंस अथवा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध २५/२७ आम्र्स एक्ट के तहत मामला कायम कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेजे की कार्रवाई की गई। उक्त संपूर्ण कार्रवाई थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक नाथूराम, आरक्षक शिवेंद्र, अमन कुशवाहा, पुरुषोत्तम लखेरा की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   19 Aug 2025 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story