पन्ना: जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर एडीशनल एसपी ने किया पवई का दौरा

जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर एडीशनल एसपी ने किया पवई का दौरा

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चुनाव के पहले जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस साल आगामी महीनों में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। पवई विधानसभा में कटनी की ओर से शनिवार को जन आशीर्वाद यात्रा विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी एवं पवई में रात्रि विश्राम करेगी। जिसको लेकर शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने जन आशीर्वाद यात्रा के निर्धारित मार्ग, रात्रि विश्राम स्थल और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया एवं सुरक्षा व्यवस्थाएं देखी साथ ही अधिकारी व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पवई एसडीओपी सौरभ रत्नाकर, जिला महामंत्री दीपेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष मधु गुलाब सोनी मौजूद रहे।

Created On :   16 Sept 2023 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story