- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जेठ के बेटे ने रुपये के विवाद में...
Panna News: जेठ के बेटे ने रुपये के विवाद में महिला के साथ की मारपीट

- अमानगंज थानांतर्गत ग्राम पगरा
- जेठ के बेटे ने रुपये के विवाद में महिला के साथ की मारपीट
Panna News: अमानगंज थानांतर्गत ग्राम पगरा निवासी 25 वर्षीय महिला जुग्गी बाई पति स्वर्गीय अजय कुशवाहा ने पुलिस थाने में पहुंचकर अपने जेठ के लडक़े पर मारपीट व गाली-गलौंज की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादिया ने थाने में बताया कि उसका पति चार वर्ष पहले गुजर चुका है और वह दो बेटों व एक बेटी के साथ अकेली अपने घर में रहती है। महिला के अनुसार ग्राम का ही गोविंद कुशवाहा पिता स्वर्गीय प्रेमदास कुशवाहा ने करीब तीन वर्ष पूर्व उससे तीन हजार रुपये उधार लिए थे। पैसे लौटाने की लगातार मांग पर वह अब तक केवल 1 हजार रुपये वापस किया और बाकी के 2 हजार रुपये देने से इंकार कर रहा है।
जब भी धन की मांग की जाती है तो वह गाली-गलौंज करता है। ०6 सितंबर की शाम 6 बजे दोबारा रुपये मांगने पर आरोपी ने झगड़ा किया और रात करीब 10 बजे घर आकर महिला व उसकी बेटी को अशोभनीय गालियां देते हुए हाथ पकडक़र घूंस-.लात से मारपीट की। शोर सुन किसी को भनक नहीं लगी क्योंकि गांव में रामधुन चल रही थी। घटना के समय महिला के बच्चे कृष्णा और मोहनी मौजूद थे पीडि़ता ने बताया कि मारपीट से उसके कंधे पैर और पीठ में चोटें आईं। आरोपी जाते समय जान से मारने की धमकी देकर चला गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६, ११५(२), ३५१(२) के तहत मामला पंजीबद्ध करके विवेचना शुरू कर दी है।
Created On :   8 Sept 2025 5:43 PM IST