- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पवई नगर में निकली श्रीजी की...
Panna News: पवई नगर में निकली श्रीजी की शोभायात्रा, दसलक्षण महापर्व का हुआ समापन

- पवई नगर में निकली श्रीजी की शोभायात्रा
- दसलक्षण महापर्व का हुआ समापन
Panna News: पूरे देश में जैन समुदाय के धार्मिक पर्व दसलक्षण महापर्व का भगवान पाश्र्वनाथ जी की शोभा यात्रा निकलने के साथ ही समापन हुआ। पवई नगर में भी जैन समाज द्वारा पर्यूषण पर्व व दसलक्षण क्षमा पर्व के समापन पर नगर में श्रीजी की शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के झंडा बाजार स्थित जैन मंदिर से बैण्ड-बाजे के साथ होते हुए करही चौराहा, मिलौनीगंज बस स्टैंड, गांधी चौक से होते हुए पुन: झंडा बाजार जैन मंदिर पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन हुआ। जगह-जगह जैन समुदाय के लोगों के द्वारा इस शोभा यात्रा का स्वागत व पूजन किया गया। इस शोभायात्रा में जैन समाज के प्रबुद्धजन, महिलाएं, युवक-युवतियां व नगरवासी मौजूद रहे।
देवेन्द्रनगर मेें भी समापन पर निकली शोभायात्रा
देवेन्द्रनगर में दशलक्षण पर्व पर जैन समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई और इस दौरान सारा वातावरण उत्तम क्षमा के संदेश के साथ गूंज उठा। चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में जैन समाज द्वारा दशलक्षण पर्व पर्यूषण को अत्यंत श्रद्धा, संयम और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक प्रतिदिन महामस्तकाभिषेक पूजन भजन कीर्तन, संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ ब्रह्मचारी अंकित भैया जी ने दस दिनों तक धर्म के महत्व और उसके पालन की विधियों पर मर्मस्पर्शी प्रवचन दिए। जिससे श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर होते रहे। अनंत चतुर्दशी के दिन पूरे दिन और रात्रि धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही ०7 सितम्बर को क्षमावाणी कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें समाज के सभी लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर उत्तम क्षमा मांगी और प्रभु से वर्ष भर की भूलों के लिए क्षमा याचना की।
इसके पश्चात भगवान श्री जिनेन्द्र प्रभु की भव्य शोभायात्रा मंदिर से नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। शोभायात्रा में केसरिया ध्वज पताका के साथ उद्घोष बैंड भगवान आदिनाथ का विमान महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन महावीर स्वामी सहित तीर्थंकरों की जयघोष किया गया। जब शोभायात्रा पन्ना रोड की ओर बढ़ी तभी इंद्रदेव ने प्रसन्न होकर अमृतरूपी वर्षा से प्रभु का अभिषेक किया जिससे श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत मिली और उत्साह दोगुना हो गया। नगर के सभी व्यापारीगणों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर शोभायात्रा में भाग लिया। शोभायात्रा सतना रोड, बस स्टैंड मार्ग, सलेहा रोड मेन तिराहा होते हुए पुन: मंदिर पहुंची जहाँ प्रसाद वितरण के साथ पर्व का समापन हुआ। इस दौरान अध्यक्ष प्रदीप जैन, उपाध्यक्ष इंद्रचंद्र जैन, कल्पना जैन, महामंत्री रवि जैन, सहमंत्री शांत कुमार जैन, राहुल जैन राजुल जैन, साधना जैन कोषाध्यक्ष संजय जैन, मनीष जैन, मुनि सेवा अध्यक्ष रविन्द्र जैन बबलू व पत्रकारगण शामिल रहे।
Created On :   8 Sept 2025 12:28 PM IST