- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना जिले को आशा कार्यक्रम में...
Panna News: पन्ना जिले को आशा कार्यक्रम में प्रदेश में मिला छटवां स्थान, राज्य स्तरीय पुरूस्कार से किया गया सम्मानित

- पन्ना जिले को आशा कार्यक्रम में प्रदेश में मिला छटवां स्थान
- राज्य स्तरीय पुरूस्कार से किया गया सम्मानित
Panna News: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश प्रसाद तिवारी ने बताया कि पन्ना जिले ने आशा कार्यक्रम अंतर्गत मोबाईल अकादमी पाठ्यक्रम में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर पूरे प्रदेश में छटवां स्थान हासिल किया है। भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग म.प्र. शासन राजेन्द्र शुक्ल के द्वारा प्रभारी डीसीएम डॉ. संजय कुमार अहिरवार एवं विकासखंड पवई की आशा कार्यकर्ता बैजन पटेल को प्रशास्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश प्रसाद तिवारी ने कहा कि जिले को प्राप्त यह उपलब्धि गर्व की बात है। उन्होंने डीसीएम डॉ. संजय कुमार एवं आशा कार्यकत्र्ता बैजन पटेल को हार्दिक बधाई प्रेषित की है उन्होंने कहा कि डीसीएम ने आशा कार्यकर्ताओं को यह कोर्स शत-प्रतिशत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उनसे अपेक्षा की गई है कि वह इसी प्रकार जिम्मेदारियो का निर्वहन कर सभी स्वास्थ्य कार्यक्रम में शत-प्रतिशत उपलब्धियां प्राप्त करेंगे।
Created On :   7 Sept 2025 4:24 PM IST