- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गंगाझिरिया मार्ग पर सडक़ हादसा,...
Panna News: गंगाझिरिया मार्ग पर सडक़ हादसा, महिला सहित दो लोग हुए घायल

- गंगाझिरिया मार्ग पर सडक़ हादसा
- महिला सहित दो लोग हुए घायल
Panna News: शाहनगर थाना अंतर्गत टिकरिया बिसानी मोड़ पर गंगाझिरिया मार्ग पर रविवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही महिला को एक मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला सहित दो लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार अमुंआ गांव निवासी 52 वर्षीय श्रीमती केशकुंवर यादव पति श्यामले आदिवासी बिसानी में हो रहे एक दाह संस्कार में शामिल होने पैदल जा रही थीं। इस दौरान बिसानी से टिकरिया की ओर आ रही मोटरसाइकिल चालक अमरदास बर्मन पिता स्वर्गीय अर्जुनदास बर्मन उम्र ६५ वर्ष निवासी ठेपा ने उन्हें टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर अमरदास के साथ उनके रिश्तेदार संतु रैकवार उम्र 35 वर्ष निवासी रमगढ़ा और उनका पुत्र साहिल रैकवार उम्र15 वर्ष सवार थे। बताया गया कि महिला को बचाने के प्रयास में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सडक़ पर गिर गई जिससे चालक अमरदास बर्मन और महिला केशकुंवर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मोटरसाइकिल पर सवार सन्तु रैकवार और साहिल रैकवार सुरक्षित बताए गए हैं। राहगीरों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची जहां पायलट ब्रजेन्द्र सिंह पटेल और ईईएमटी संदीप यादव ने घायलों को तत्काल शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया। दोनों घायलों का उपचार जारी है।
Created On :   8 Sept 2025 2:54 PM IST