पन्ना: दिव्यांग छात्रावास के बच्चों के बीच मनाया एडवोकेट शैलेश ने पुत्र का जन्मोत्सव

दिव्यांग छात्रावास के बच्चों के बीच मनाया एडवोकेट शैलेश ने पुत्र का जन्मोत्सव

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिला न्यायालय के एडवोकेट एवं आदर्श फांउडेशन के चेयरमैन शैलेश विश्वकर्मा ने अपने पुत्र अद्विक का जन्मोत्सव पन्ना नगर के बीडी कॉलोनी में स्थित सीडब्ल्यूएन दिव्यांग छात्रावास में दिव्यांग बच्चों के बीच मनाकर मानवता और जागरूकता की मिसाल पेश की है। बता दें कि एडवोकेट शैलेश हमेशा सामाजिक कार्यों में समर्पित रहते हैं और अपने प्रयासों से समाज को जागरूक कर कुछ अच्छा करने का संदेश देते रहते हैं। इसी क्रम में उनके द्वारा अपने पुत्र का जन्मोत्सव किसी गार्डन या होटल में न मनाकर फिजूलखर्ची से बचने के बजाय उन बच्चों के बीच मनाने का विचार किया जहां जरूरतमंद दिव्यांग बच्चे अपने माता-पिता से दूर रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। श्री विश्वकर्मा अपने माता-पिता, मित्रों व रिश्तेदारों के साथ 8 दिसंबर को सीडब्ल्यूएस दिव्यांग छात्रावास बीड़ी कॉलोनी पहुंचे जहां दिव्यांग बच्चों के बीच अपने पुत्र के जन्मोत्सव का केक काटकर मनाया। बच्चों ने भी संगीत नृत्य इत्यादि का लुफ्त उठाते हुए जमकर मस्ती की और उन्हें भी ऐसा लग रहा था जैसे परिवार का ही कार्यक्रम चल रहा हो इसके बाद सभी ने एक साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया। शैलेश की माता कमलेश विश्वकर्मा एवं पिता राम लखन विश्वकर्मा के द्वारा दिव्यांग बच्र्चों को उपहार भेंट किए गए।

Created On :   11 Dec 2023 12:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story