पन्ना: अजयगढ पुलिस ने लगाई सघन वाहन चैकिंग

अजयगढ पुलिस ने लगाई सघन वाहन चैकिंग

डिजिटल डेस्क, अजगयढ नि.प्र.। नगर में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं को देखते हुए पन्ना पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा व उप पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देशन में नगर के प्रमुख चौराहों व प्रवेश मार्गों पर पुलिस द्वारा सघन वाहन चैकिंग लगाई गई। बिना नंबर के वाहनों की जांच करने व नाबालिग चालकों द्वारा वाहन चलाए जाने को गंभीरता से लेते हुए सघन जांच कार्यवाही की गई। एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया व थाना प्रभारी रामहर्ष सोनकर के मार्गदर्शन में अजयगढ के जय स्तंभ चौराहे, सब्जी मंडी तिराहे एवं थाने के सामने वाहन चैकिंग लगाई गई। जिसमें बिना नंबर के वाहनों, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाए जाने, बिना हेलमेट व बिना कागज के वाहनों की सघन जाँच की गई। उक्त अभियान के तहत लगभग 15 वाहनों पर चलानी कार्यवाही करते हुए लगभग 5000 की राशि वसूल की गई। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक श्याम सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक संतोष तोमर, शंकर प्रताप सिंह, नारायण दास, आरक्षक नरेंद्र, शिव प्रताप, अमित, सुशील व भोपाल सिंह सम्मलित रहे।

Created On :   15 Dec 2023 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story