पन्ना: अक्षत-कलश यात्रा का पन्ना नगर में हुआ भव्य स्वागत, लोगों को दिया आमंत्रण

अक्षत-कलश यात्रा का पन्ना नगर में हुआ भव्य स्वागत, लोगों को दिया आमंत्रण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आगामी २२ जनवरी २०२४ को अयोध्या में निर्मित भव्य श्रीराम मंदिर में प्रभु रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी। इस उपलक्ष्य में पूरे देश में अक्षत, कलश यात्रा निकाली जा रही है। अक्षत-कलश यात्रा चित्रकूट से होकर आज पन्ना पहुंची। यात्रा के पहुंचने पर शहर स्थित सतना बैरियल के आगे भव्यतापूर्वक आगुवानी की गई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल सहित श्रृद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर बैण्ड-बाजों के साथ स्वागत किया गया। अक्षत-कलश यात्रा के आगमन पर ढोल-नगाडों के साथ शहर में शोभायात्रा आयोजित की गई। जिसमें बडी संख्या में श्रृद्धालुगण शामिल हुए। इस दौरान अयोध्या में मंदिर से आए अक्षत-कलश का वितरण भी लोगों को किया गया। अक्षत-कलशों को पन्ना नगर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर व श्री जुगल किशेार जी मंदिर में रखा गया है। बताया गया कि अक्षत-कलश का वितरण ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया जायेगा।

Created On :   8 Dec 2023 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story