Panna News: दबंगों के द्वारा खेतों में बने मकानों को नष्ट किये जाने का आरोप

दबंगों के द्वारा खेतों में बने मकानों को नष्ट किये जाने का आरोप
  • जिले की पवई तहसील केक ग्राम भड़ार
  • दबंगों के द्वारा खेतों में बने मकानों को नष्ट किये जाने का आरोप

Panna News: जिले की पवई तहसील केक ग्राम भड़ार के अनुसूचित जाति वर्ग के दस गरीबों ने आज मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर पन्ना को एक आवेदन पत्र देकर गांव के ही दंबंगों के द्वारा उनके खेतों में बने मकानों को नष्ट करने व उनके साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। कलेक्ट्रेट पहुंचे जोहरिया, प्रेमलाल, रूपलाल, गुलजारी, रम्मू, नत्थू, कलशा बाई, रामसनेही, रमेश, रामलाल ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र देते हुए बतलाया कि बब्लू सिंह व बलराम सिंह परिहार पिता शंकर सिंह ग्राम भडार तहसील पवई के द्वारा हमारे खेतों में बने रिहायशी मडईया में आग लगाकर नष्ट कर दी गई। साथ ही आवेदकगणों के साथ जमकर मारपीट की गई। आवेदकों ने बतलाया कि उनकी जमीन से बेदखल कर भगा दिया। अनुसूचित जाति वर्ग के पहुंचे लोगों ने कलेक्टर से दोषियों पर कार्रवाई करने व उनकी जमीन वापिस करवाये जाने की मांग की है।

Created On :   2 July 2025 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story