- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अमानगंज पुलिस ने कार से अवैध शराब...
Panna News: अमानगंज पुलिस ने कार से अवैध शराब ले जाते हुए आरोपी को पकडा, १६ पेटी शराब सहित कार जप्त

- अमानगंज पुलिस ने कार से अवैध शराब ले जाते हुए आरोपी को पकडा
- १६ पेटी शराब सहित कार जप्त
Panna News: अमानगंज पुलिस द्वारा अवैध शराब का परिवहन करते हुए एक वाहन से १६ पेटी शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन में जिले में लगातार अवैध शराब भण्डारण, परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही के संबध में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। थाना अमानगंज प्रभारी निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री को विश्वस्त मुखबिर से दिनांक २४ मई को सूचना मिली कि एक व्यक्ति कमताना जो सफेद रंग की कार जिसका क्रमांक एमपी-३५-सीए-१५१३ जो कि अवैध रूप से शराब लेकर जा रहा है। कार कमताना से जेके सीमेण्ट कंपनी पुरैना की तरफ जा रही है। पुलिस द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस टीम को मौका स्थल के लिए रवाना किया गया और वाहन चैकिंग लगाई गई जिस पर देवरा ककरा रोड में पुलिया के पास उक्त कार के चालक द्वारा पुलिस को देखकर वाहन को तेज गति से चलाकर कार को स्टॉपर से टकराते हुए रोड किनारे लगे मील के पत्थर से टकरा दिया जिससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
कार चालक कार से निकलकर गिरते हुए भागा। जिसे पुलिस बल द्वारा घेराबंदी करके पकडा गया और उसका नाम-पता पूंछने पर उसने अपना नाम भरत प्रताप सिंह परमार उर्फ रिंकू राजा पिता राजेन्द्र सिंह परमार उम्र ४० वर्ष निवासी कमताना का होना बताया। जिसकी तलाशी ली गई जिसने अपने पेंट की जेब में एक मोबाइल व १३५० रूपए मिला। जब वाहन की डिग्गी व सीट खुलवाकर देखी गई तो उसमें खाकी रंग के १६ कार्टून में पेटियां रखीं मिलीं। पेटियों में देशी मदिरा प्लेन प्रिंस लेमन शराब के ५०-५० क्वार्टर कुल ८०० क्वार्टर देशी मदिरा रखी पाई गई। जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम ३४(२) के तहत मामला कायम किया गया। आरोपी के कब्जे से अवैध शराब के साथ मोबाइल फोन, १३५० रूपए नगद व एक कार जप्त की है।
इन्होंने की कार्यवाही
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक शिवराम नायक, प्रधान आरक्षक राजीव मिश्रा, मुकेश सोनी, शिवम शर्मा, सलीम, आरक्षक मेहरबान, द्वारका प्रसाद, विश्वास शुक्ला, तुलसीदास, सतीश श्रीवास, मुनेन्द्र, महिला आरक्षक रागिनी, हेमा का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   25 May 2025 3:58 PM IST