पन्ना: पार्टी की छवि धूमिल करने वाले नेताओं की गतिविधियों पर रखी जा रही है नजर

पार्टी की छवि धूमिल करने वाले नेताओं की गतिविधियों पर रखी जा रही है नजर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर माहौल बनाने का काम किया जा रहा है तो वहीं इसके जवाब में कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा शुरू की गई है। इस यात्रा के दौरान टिकट की चाह में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे की छीछालेदर करने में और उतारू है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के जिन-जिन जिलों में जन आक्रोश यात्रा पहुंची है और जहां-जहां पर पार्टी के नेताओं ने सार्वजनिक रूप से पार्टी की छवि धूमिल करने का काम किया है इसकी तहकीकात कांग्रेस पार्टी ने शुरू कर दी है क्योंकि इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव में किसी भी तरह की रिस्क दोनों पार्टिया नहीं उठाना चाहती है और इसलिए कांग्रेस हो या भाजपा यदि सार्वजनिक तौर पर पार्टी की छवि धूमिल करने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं की अनुशासनहीनता मानते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी जिससे भविष्य में पार्टी का नुकसान न हो सके विश्व सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि पन्ना व छतरपुर जिले में जन आक्रोश यात्रा के दौरान खुलेआम सडक़ों पर उतरकर एक दूसरे के ऊपर जहां आरोप लगाए वही धक्का-मुक्की की गई है। यह भी ज्ञात हुआ है कि पार्टी ऐसे नेताओं के सोशल मीडिया के गु्रपों को खंगालने का काम कर रही है जिसमें उनके द्वारा पार्टी के विरुद्ध अनर्गल बातें की गई है। पार्टी का मानना है कि जिस किसी को भी कोई दिक्कत या परेशानी हो वह पार्टी फोरम में बात करें ना ही वह खुलेआम सार्वजनिक तौर पर अब देखना यह है कि कांग्रेस व भाजपा ऐसी अनुशासनहीनता करने वाले नेता व कार्यकर्ताओं के ऊपर कार्यवाही करेगी।

Created On :   26 Sep 2023 12:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story