- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बाइक की टक्कर से घायल वृद्ध महिला...
Panna News: बाइक की टक्कर से घायल वृद्ध महिला की हुई मौत

- पवई थाना के ग्राम सिमराबहादुर मोड
- बाइक की टक्कर से घायल वृद्ध महिला की हुई मौत
Panna News: पवई थाना के ग्राम सिमराबहादुर मोड में बाइक की टक्कर लगने से घायल हुई महिला की पवई अस्पताल से कटनी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार ग्राम सिमराबहादुर निवासी ६५ वर्षीय वृद्ध महिला शांति बाई पति सूरज सिंह यादव उम्र ६५ वर्ष अपने घर से लाल सिंह यादव के घर गई थी जो कि शाम को लाल सिंह यादव के घर से करीब ०७:३० बजे वापिस लौट रही थी जैसे ही सिमरा मोड पर पहुंंची तभी बाइक क्रमांक एमपी-३५-जेडसी-९६३८ का अज्ञात चालक अपनी मोटर साइकिल को बराहों की तरफ से तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया और वृद्ध शांति बाई को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घाायल हो गई। परिजनों द्वारा जिन्हें उपचार के लिए पवई अस्पताल ले जाया गया।
पवई अस्पताल में चिकित्सक द्वारा गंभीर हालत होनेे पर रेफर कर दिया गया जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए कटनी ले जा रहे थे। जाते समय रास्ते में शांतिबाई की मौत हो गई जिसके बाद मृतिका को उसके परिजन पवई अस्पताल वापिस लेकर आए जहां पर डॉक्टर ने जांच करते हुए आधिकारिक रूप से मौत हो जाने की पुष्टि की गई। घटना की रिपोर्ट मृतिका के नाती नारायण सिंह पिता बुद्ध सिंह यादव उम्र २९ वर्ष निवासी ग्राम सिमराबहादुर द्वारा दर्ज कराई गई है। जिस पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात बाइक चालक के विरूद्ध बीएनएस की धारा २८१, १०६(१) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १८४ के तहत प्रकरण दर्ज करके विवेचना में लिया है।
Created On :   26 May 2025 6:20 PM IST