- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बेटे को डांटने से नाराज पति ने...
पन्ना: बेटे को डांटने से नाराज पति ने पत्नी पर डण्डे व कुल्हाड़ी से किया हमला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर थाने के मढ़ा ग्राम में एक महिला पर उसके पति द्वारा मामूली सी बात पर लाठी तथा कुल्हाडी से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। महिला प्रीति रैकवार उम्र ३२ वर्ष निवासी ग्राम मढा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति फरसराम रैकवार के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६ के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फरियादी महिला ने गुनौर थाना पहँुचकर घटना को लेकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके दो पुत्र एवं एक पुत्री है घटना दिनांक १२ दिसम्बर २०२३ को दिन के करीब १२ बजे की बात है वह अपने छोटे लडक़े कार्तिक को नहलाकर कपड़ा पहना रही थी वह भागने लगा जिस पर उसने उसे थोड़ा डांट दिया तो इसी बात पर पति फरसराम गालियां देने लगा। मना करने पर वहीं पडी लाठी मारी जो दाहिनें हांथ की भुजा में लगी दूसरी लाठी मारी जो पीठ में लगी इसके बाद भी वह नहीं रूका तो वह कुल्हाडी मारने के लिए दौडने लगा जो मैंने हांथ से पकड ली जो बांये हांथ की कलाई में लग गई खून निकल आया। चिल्लाने पर जयनरेश और उसकी माँ द्वारा ललकारा व डांटा तब पति रूका और बोले कि यदि दोबारा बच्चे को मारेगी तो जान से खत्म कर दँूगा।
Created On :   14 Dec 2023 12:25 PM IST