- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- छत्रशाल महाविद्यालय में महिला शक्ति...
Panna News: छत्रशाल महाविद्यालय में महिला शक्ति दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

- छत्रशाल महाविद्यालय में
- महिला शक्ति दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली
Panna News: छत्रशाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार के संरक्षण में एवं २५ एमपी बटालियन एनसीसी छतरपुर के निर्देशानुसार महिला शक्ति दिवस की जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.पी. मिश्रा एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सिद्धू सिंह एवं कैडेट्स महाविद्यालय के मुख्य भवन से होकर केंद्रीय विद्यालय, भारतीय स्टेट बैंक होते हुए बस स्टैंड तिराहा से महाविद्यालय तक निकाली गई।
एनसीसी के गल्र्स एवं बॉयज कैडेट्स ने गगनभेदी नारों के साथ महिला शक्ति के सम्मान में पैदल मार्च किया क्योंकि देश की आधी आबादी महिलाओं की है और हमारे देश की महिलाएं सेना, शिक्षक, वैज्ञानिक,, खेल जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपने नाम का लोहा मनवाया है। इस जागरूकता रैली में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सिद्धू सिंह, डॉ. निशांत खरे, धीरेंद्र कुमार व हसन रजा उपस्थित रहे साथ ही महाविद्यालय की बड़ी संख्या में एनसीसी के गल्र्स एवं बॉयज कैडेट्स ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
Created On : 26 Jun 2025 11:14 AM