- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आयुष शिवहरे को एसीएस में मिला...
पन्ना: आयुष शिवहरे को एसीएस में मिला सर्वश्रेष्ठ पोस्टर पुरस्कार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के निवासी आयुष शिवहरे पुत्र जयकरण शिवहरे ने आईआईटी मद्रास में आयोजित चार दिवसीय दिनांक 07 दिसंबर से 10 दिसंबर इंटरनेशनल कांफ्रेंस थियोरेटिकल केमिस्ट्री सिम्पोजियम 2023 में भाग लिया था। जहां उन्होंने अपने शोध कार्य को उनके पीएचडी पर्यवेक्षक डॉ. मिलिंद एम. देशमुख के मार्गदर्शन में पोस्टर के रूप में प्रस्तुत किया। सम्मेलन में पोस्टर प्रस्तुति के लिए दुनिया भर से लगभग 420 प्रतिभागी थे। जिसमें उनके पोस्टर को एसीएस बेस्ट पोस्टर अवार्ड के लिए चुना गया था। जिसके लिए आयुष को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
द्विवार्षिक सैद्धांतिक रसायन विज्ञान संगोष्ठी थियोरेटिकल केमिस्ट्री सिम्पोजियम एक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मंच है जहां सैद्धांतिक और कम्प्यूटेशनल रसायन विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में मौलिक विकास और अनुप्रयोग सांझा किए जाते हैं और विचार-विमर्श किया जाता है। आयुष वर्तमान में डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में सैद्धांतिक रसायन विज्ञान में पीएचडी कर रहे हैं। आयुष केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से इंस्पायर अवॉर्ड योजना के तहत प्रतिमाह 40000 रुपए की छात्रवृत्ति भी प्राप्त कर रहे है। उनके पीएचडी पर्यवेक्षक डॉ. मिलिंद एम. देशमुख और परिवारजन उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना करते हैं।
Created On :   15 Dec 2023 12:35 PM IST