पन्ना: बजरंग दल शौर्य यात्रा का जिले में प्रवेश करने पर हुआ स्वागत

बजरंग दल शौर्य यात्रा का जिले में प्रवेश करने पर हुआ स्वागत

डिजिटल डेस्क, सिमरिया नि.प्र.। अमर बलिदानों की शौर्य गाथा के संबंध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेतृत्व में शौर्य यात्रा निकाली जा रही है। शौर्य जागरण यात्रा का जिले की सीमा में प्रवेश के साथ भव्य स्वागत किया गया। यह यात्रा मध्य प्रदेश में दिनांक 10 सितम्बर 2023 को गढ़ मंडला जिले से प्रारंभ होकर डिंडोरी, उमरिया, सीधी, मैहर, कटनी से दमोह होते हुए पन्ना में प्रवेश किया। यह यात्रा मध्य प्रदेश के कई जिलों से गुजरती हुई दिनांक २२ सितम्बर को जबलपुर पहुंचेगी जहां इसका समापन किया जाएगा। इस यात्रा में साथ चल रहे विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यह यात्रा तीन उद्देश्यों को लेकर निकाली जा रही है। जिसमें मुख्य रूप से 1857 की क्रांति में शहीदों की अमर गाथाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा किया जा रहा है। दूसरा उद्देश्य विश्व हिंदू परिषद अपने स्थापना दिवस से लेकर आज 60वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। यात्रा का अंतिम एवं तीसरा उद्देश्य गौ माता की रक्षा सहित हिंदू धर्म संस्कृति का संरक्षण है। यात्रा में बजरंग दल के प्रांत संयोजक, जिला के पदाधिकारी, स्थानीय जनमानस के साथ बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता शामिल रहे।

Created On :   18 Sept 2023 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story