धरमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भोंदू: पत्नी के साथ विवाद करते हुए मारपीट

पत्नी के साथ विवाद करते हुए मारपीट
  • धरमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भोंदू की चक्की
  • पत्नी के साथ विवाद करते हुए मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। धरमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भोंदू की चक्की निवासी ३२ वर्षीय महिला के साथ उसके पति द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादी श्रीमती रजनी सेन उम्र ३२ वर्ष ने अपने पति अयोध्या सेन की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है जिसमें उसने बताया कि एक साल से मेरी तबीयत खराब चल रही है। मैं अपना इलाज भोपाल में करा रही हूं।

यह भी पढ़े -घर के अंदर घुसकर अज्ञात ने अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात किए चोरी

पति इलाज नहीं कराते जिससे मैंने अपने भतीजे नीरज को इलाज करवाने व घर का काम करने हेतु घर बुला लिया है इसी बात को लेकर दिनांक ३१ अगस्त को उसके पति ने उस पर लाछंन लगाते हुए गालियां दीं तथा मना करने पर लातों से मारपीट की गई बडी लडक़ी जानकी बचाने लगी तो पति ने लडक़ी जानकी को भी गाल में थप्पड़ मारे। आवाज सुनकर भतीजे नीरज सेन व पडोस का उच्चू व नन्ना आ गए जिन्होंने बीच-बचाव किया। जाते समय पति कह रहा था कि यदि भतीजे को घर से नहीं भगाया तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

यह भी पढ़े -होटल एसोसिएशन ने पन्ना के पर्यटन को बढावा देने आईएटीओ ग्रुप को दिए सुझाव

Created On :   4 Sept 2024 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story