- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विशू दीदी सहित आठ दीक्षार्थियों की...
बिनौली यात्रा: विशू दीदी सहित आठ दीक्षार्थियों की धूमधाम से निकली बिनौली यात्रा
- विशू दीदी सहित आठ दीक्षार्थियों की धूमधाम से निकली बिनौली यात्रा
- दिगम्बर जैन मंदिर देवेन्द्रनगर में हर्षाेल्लास एवं भक्तिभाव के साथ आयोजित हुआ गोदभराई कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। आगामी १४ नवम्बर को राजधानी दिल्ली में भावलिंगी जैन संत विमर्श सागर जी महाराज के द्वारा दीक्षार्थियो की दीक्षा का भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। आयोजन में दीक्षा प्राप्त करने वाले विशु दीदी सहित ०८ दीक्षार्थी दीदियों की विनौली यात्रा तथा गोदभराई का कार्यक्रम आज देवेन्द्रनगर में धूमधाम के साथ हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ। नगर में दीदियों की भव्य बिनौली यात्रा आयोजित कर जगह-जगह स्वागत किया गया। दिगम्बर जैन मंदिर हर्षाेल्लास के साथ दीक्षा के लिए दीदियों की गोदभराई कार्यक्रम आयोजित किया गया। आर्यिका 105 विरम्या श्री माता जी एवं आर्यिका विसंयोजना श्रीमाता जी के सानिध्य में संपन्न हुये इस बैराग्य बर्धक कार्यक्रम में दीक्षार्थीयों का मेहंदी कुमकुम हल्दी तिलक हार माला से सम्मान किया गया।
यह भी पढ़े -मारपीट और विवाद की घटना के बाद गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने दिया आवेदन
जैन समाज अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप जैन ने समस्त दीक्षार्थी बहिनों से दीक्षा के उपरांत नगर में पधारने का निवेदन किया तथा समाज मंत्री रवि जैन ने आचार्य श्री विराग सागर जी गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें समाज कमेटी के नेतृत्व में विश्व उत्कृष्ट समाधि सम्राट अलंकरण से अलंकृत करने बाले प्रशस्ति पत्र का वाचन किया। उपाध्यक्ष इंद्र चंद्र जैन बट्टू ने समूचे समाज के प्रति आभार एवं दीक्षार्थीयों के लिए अहोभाव व्यक्त किया। 10:30 बजे से विशु दीदी सहित ०8 दीक्षार्थीयो की भोजनचर्या नई जैन धर्मशाला में संपन्न होकर दोपहर में 2 बजे से ०8 दीक्षार्थियो की ०8 दिव्य वाहनों से समूचे जैन समाज के साथ दिव्य वाद्ययंत्रों के साथ मंगल विनौली यात्रा का नगर भ्रमण हुआ। जिसमें जगह-जगह पर दीक्षार्थीयों का भव्य स्वागत किया गया तथा संध्याकाल 7:30 बजे से दीक्षार्थियो की श्रावक-श्राविकाओं द्वारा गोद भराई की गई।
यह भी पढ़े -त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय उप निर्वाचन के लिए मतदान सामग्री का वितरण 10 सितम्बर को
जैन समाज ट्रस्ट कमेटी द्वारा संयोजित कार्यक्रम में संपूर्ण समाज के सदस्य सम्मिलित होकर धर्मलाभ लिया। संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन प्रतिष्ठाचार्य पंडित संकेत जैन, विवेक के द्वारा किया गया जिसे समूचे जनसमूह द्वारा सराहा गया। समाज कमेटी ट्रस्ट पदाधिकारी पंकज जैन, दीपू जैन, मनीष जैन, सतीष जैन, सोमकमल, सतीष जैन, रवीन्द्र जैन, बब्लू, श्रीमती कल्पना जैन, श्रीमती राजुल जैन, श्रीमती साधना जैन ने समूचे समाज से कार्यक्रम में जुडऩे का निवेदन किया गया था जिसे समाज ने सहर्ष स्वीकार करते हुए सफलता के श्रेष्ठ आयाम तक पहुंचाया। सकल दिगंबर जैन समाज देवेंद्रनगर एवं समाज की ट्रस्ट कमेटी के कुशल योगदान से संपूर्ण कार्यक्रम सानंद निर्विघ्न संपन्न हुआ।
यह भी पढ़े -महर्षि विद्यालय में यातायात पुलिस ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम
Created On :   4 Sept 2024 1:23 PM IST