- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जनआर्शीवाद यात्रा को लेकर भाजपा की...
पन्ना: जनआर्शीवाद यात्रा को लेकर भाजपा की बैठक सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा दिनांक 16 सितम्बर को पन्ना जिले के पवई विधानसभा क्षेत्र से जिले में प्रवेश करेगी। इस जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ चित्रकूट से दिनांक 4 सितंबर को हुआ था। यात्रा की तैयारियों को लेकर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र की बैठक यात्रा प्रभारी विवेक बॉबी मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसी क्रम में आज पन्ना विधानसभा की बैठक कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रामबिहारी चौरसिया, विवेक मिश्रा, बृजेन्द्र मिश्रा द्वारा उपस्थित सभी कार्यक्र्ताओं को यात्रा से संबधित विभिन्न तैयारी करने के संबध में जानकारी दी। यह यात्रा दिनांक 18 सितम्बर को पन्ना विधानसभा से विदा होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यात्रा के जिला प्रभारी बॉबी मिश्रा ने बताया की यात्रा में उपयोग में लिया जाने वाला रथ एक मंच के समान है जहां रथ सभा होनी है वहां चारों ओर विशिष्ट तैयारी करनी होगी तथा आसपास के लोगों को हमें यात्रा के विषय की जानकारी देनी होगी। मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पन्ना विधानसभा में यात्रा दिनांक 17 सितम्बर को प्रवेश करेगी तथा पन्ना नगर में भ्रमण के पश्चात भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बाईक रैली के माध्यम से रथ के आगे रहेंगे। अंत में सभी उपस्थितजनों का बृजेंद्र मिश्रा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
Created On :   13 Sept 2023 2:18 PM IST