पन्ना: विद्युत करण्ट से हुई मौत की घटना में गेैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज

विद्युत करण्ट से हुई मौत की घटना में गेैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विगत दिनांक ३० नवम्बर २०२३ को ग्राम जनकपुर निवासी २५ वर्षीय आदिवासी युवक वीर सिंह पिता दशरथ सिंह की मौत विद्युत करण्ट लगने से हो गई थी जिस पर सिविल लाईन चोैकी पन्ना में मर्ग के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच विवेचना प्रारंभ की गई। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा साक्षियों के कथन तथा जांच रिपोर्ट में पाया गया कि टिकुरिया मोहल्ला पन्ना निवासी कमलाबाई उर्फ फुकनाबाई बाजपेयी पिता उमाशंकर बाजपेयी निवासी टिकुरिया मोहल्ला द्वारा अपने खेत में बिना बिजली कनेक्शन तथा बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के तारबाडी में बिजली के तार की डोरी लगा गई थी जिससे वहां पर करण्ट की चपेट में आ जाने से वीर सिंह की मृत्यु हो गई। चोैकी पुलिस द्वारा जांच कार्यवाही करते हुए पूरे प्रकरण में आरोपी कमलाबाई उर्फ फुकनाबाई के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३०४ए तथा विद्युत अधिनियम की धारा १३५ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Created On :   14 Dec 2023 12:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story