- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बैग में गांजा रखकर मोटर साइकिल से आ...
पन्ना: बैग में गांजा रखकर मोटर साइकिल से आ रहे आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सिमरिया से अमानगंज की ओर मोटर साइकिल से बैग में गांजा लेकर आ रहे एक आरोपी को पकडकर पुलिस द्वारा बैग के अंदर पैकेट में रखा गया ९०० ग्राम गांजा बरामद करते हुए कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपी राम प्रताप सिंह परमार पिता राम सिंह परमार उम्र ४६ वर्ष निवासी रैकरा के विरूद्ध अमानगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/२० के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस टीम ने आरोपी द्वारा अवैध रूप से गांजे को लाने के लिए उपयोग की जा रही उसकी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३५-एमएच-६००५ को भी जप्त किया गया है। जानकारी के अनुसार दिनांक १२ दिसम्बर २०२३ को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सिल्वर रंग की मोटर साइकिल से सिमरिया से अमानगंज की ओर एक सफेद गुलाबी रंग के बैग में गांजा लेकर आ रहा है। जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा कार्यवाही के लिए मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए कार्यवाही को लेकर सभी आवश्यकता पूरी की गई। पुलिस की टीम द्वारा हनुमान जी मंदिर के सामने पगरा पहँुचकर मार्ग में वेरीकेट लगाया गया। इस दौरान मुखबिर द्वारा जिस मोटर साइकिल से गांजा लेकर आरोपी के आ रहे होने की सूचना प्राप्त हुई थी उस संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी करते हुए रोक गया तथा नियमानुसार सभी कार्यवाहियां पूरी करते हुए आरोपी जो बैग रखे हुए था उसकी जांच की गई तो उसमें एक पैकेट में गांजा होना पाया गया। जिसका वजन पैकेट सहित कुल ९४० ग्राम तथा बिना पैकेट के गांजे का वजन ९०० ग्राम पाया गया। जिसकी विधिवत तरीके से बरामद कर जप्ती की गई। संबंधित व्यक्ति के पास मादक पदार्थ के संबंध कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। जिस पर पूरे प्रकरण पर कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Created On :   14 Dec 2023 12:21 PM IST