Panna News: अधीक्षक भू-अभिलेख को सौंपा पवई तहसीलदार का प्रभार

अधीक्षक भू-अभिलेख को सौंपा पवई तहसीलदार का प्रभार
  • अधीक्षक भू-अभिलेख को सौंपा पवई तहसीलदार का प्रभार

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने प्रभारी तहसीलदार पवई प्रीति पंथी को भारमुक्त किए जाने के फलस्वरूप प्रशासकीय कार्य सुविधा के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख त्रिलोक सिंह पोषाम को तहसीलदार पवई एवं वृत्त कल्दा का प्रभार सौंपा है। साथ ही आहरण-संवितरण अधिकार भी सौंपा गया है।

Created On :   10 July 2025 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story